ख्वाहिशो की उड़ी पतंग के साथ बच्चो ने सजाया सपना 

0
118

खाइसो की उड़ी पतंग के साथ बच्चो ने सजाया सपना

जिंदगी,इच्छा,पसंद,चाहत, सपना अपनी तो फिर देर क्यों खाइसो की उड़ान भरने में,जब तक रहेंगी जिंदगी तब करेंगे संघर्ष,क्योंकि संघर्ष करने से ही पूरा होगा सपना के साथ ही जीवन से जुडी चीजों के नारे के साथ बच्चों ने अपनी पसंद पर अपनी इच्छा लिखक दूर आसमान में  इस उम्मीद के साथ पतंग उड़ाए।
राजधानी लखनऊ के राममनोहर लोहिया पार्क में बालकैसर जागरुक्ता अभियान के तहत केजीएमयू बाल विभाग के स्वंय सेवी संस्था के साथ मिलाकर अन्य समाजसेविकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर उम्मीद की उड़ान जागरूकता  अभियान चलाया जिसमें अभिभावकों के साथ ही उनके बच्चे व अन्य लोग शामिल हुए।
इस अभियान में बच्चों द्वारा खाइसो की पतंग उड़ाया गया जिसमे बच्चों ने अपनी पसंद की बातों व जिंदगी में बनने वाले सपनो को इस पतंग द्वारा दर्शाया।
जागरूकता अभियान को लेकर लोगों को जानकारी देते हुए अनीता ने बताया कि आज के बच्चे अपने सपनो के सजाने में असफल है क्योंकि वह सही दिशा के प्रति काम नहीं कर पाते है इस सिलसिले को लेकर आगे बताया कि बच्चों को अपनी इच्छा अनुसार जीवन को जीना चाहिए साथ ही सपनों के प्रति संयम रहना चाहिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here