आवारा कुत्ते की मौत पर पुलिस ने किया चार लोगों का चालान

0
110
आवारा कुत्ते की मौत पर पुलिस ने किया चार लोगों का चालान
मोहनलालीगंज। मोहनलालगंज के कनकहा कस्बे में मंगलवार की रात 12 बजे  अज्ञात मोटर साइकिल से एक कुत्ते के पिल्ले की मौत हो। पास में रहने वाले एक पक्ष ने कुत्ते के पिल्ले को दफनाने की बात कहीं तो दूसरे पक्ष के व्यक्ति द्वारा मामले को सीतापुर के आवारा कुत्ते के प्रकरण से जोडकर आपस में मारपीट कर डाली, मामला पुलिस के पास पहुुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जिसमें बाद में पुलिस ने चार का शांति भंग मामले में चालान कर जेल भेज दिया।
मोहनलालगंज तहसील के कनकहा गांव में 12 बजे अज्ञात मोटर साइकिल से एक कुत्त के पिल्ले की मौत पर सामने रहने वाले राजदेव ने पिल्ले की मौत पर शोक संतृप्त होकर उसे दफनाये जाने की बात कहीं। जिस पर दूसरे पक्ष के महादेव को यह बात नागवार गुजरी और उसने सीतापुर में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर जानलेवा हमले किये जाने की बात लेकर गाली गलौज और मारपीट कर डाली जिसे पर दोनों पक्षों के लगभग दो दर्जन लोगों के बीच मारपीट होने लगी। घटना की जानकारी 100 पुलिस को दी गयी। मोहनलालगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर लगभग एक दर्जन लोगों को थाने ले आयी। जिसके बाद बाकी सभी को छोडकर चार लोगों का चालान कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार सूचना पहुंची कुत्ते का पिल्ला पालतू नहीं था। जिस पर दोनों पक्षों ने मारापीट की है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रथम पक्ष के राजदेव व पल्टू तथा दूसरे पक्ष महादेव, सोनू को शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया गया।
——————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here