अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ढाई लाख अफ़ीम के साथ अपराधी गिरिफ्तार

0
118
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ढाई लाख अफ़ीम के साथ अपराधी गिरिफ्तार
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी  व SHOकोतवाली कण्व कुमार मिश्र, के निर्देशन मे उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी का0 शमशेर सिंह का0 रामदुलार पाठक का0 बब्बन सिंह चौहान की टीम द्वारा मुखबिर कि सूचना पर दिनांक 11.04.2018 को समय करीब 03.15 बजे पेट्रोल पम्प नईगंज से एक अदद ट्रक PB11 BR 5633  से  अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र समरथ सिंह नि0 फेरुराई जिला लुधियाना ग्रामीण पंजाब को पकडा गया । जामा तलाशी से अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त के कब्जे से 1.620 किग्रा0 तरल अफीम नाजायज बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2,50,000रुपया है।बरामद माल व अभियुक्त के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/18 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया था । तथा ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज करदिया गया है। अभि0 मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरिफ्तार अभियुक्ति का नाम मंजीत सिंह पुत्र समरथ सिंह नि0 फेरुराई जिला लुधियाना है।
जिसके पास से 1.1.620 किग्रा अवैध अफ़ीम बरामद की गई है।
गिरिफ्तार करने वालों पुलिस कर्मी के नाम
1-उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी  थाना कोतवाली ।
2-का0 शमशेर बहादुर सिंह चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर ।
3-का0 रामदुलार पाठक –चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर ।
5-का0 बब्बन सिंह चौहान –चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर ।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here