PANCHDEV YADAV —————-
तेज़ तर्रार पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सोक सभा की और प्रधानमंत्री सम्बोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की
मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्य्क्ष केसरी राव धारा सिंह यादव व संरक्षक गोविंद सैनी ने पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। व पत्रकारों ने 5 मिनट का मौन रखा ।और तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में हत्यारों की मांग की गई की हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो पत्रकार दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना एवं उपवास रखेंगे।
कर्नाटक की तेज तर्रार महिला पत्रकार गौरी लंकेश जिन्होंने सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। जिससे उनकी निर्मम हत्या कर दी गई|
इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह, सुमित पाठक, अजय कांत, खुशपाल सिंह, शिवम पांडेय,पंचदेव यादव, सुशील कुमार,ज्ञान सिंह, आदि पत्रकार मौजूद रहे ।इसी क्रम में आज मलिहाबाद के बार एसोसिएशन अध्यक्ष कलीम सीकोह ने भी एक ज्ञापन दिया और कहा कि यदि पत्रकार ही देश में असुरक्षित है तो आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी ।एक एक निष्पक्ष पत्रकार की हत्या बहुत दुर्भाग्यसाली है ।उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह पत्रकारों की हत्या होती रही विश्व का चौथा स्तंभ कैसे कहलाएगा इसी तरह कई संगठनों ने पत्रकारों के विरोध में इसके पूर्व विज्ञापन सौंपा था लेकिन आज भी आरोपी नहीं पकड़े गए।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM