*सरकारी अस्पताल बना गाड़ियों का पार्किंग स्थल*
*अवधनाम ब्यूरो,पाली/सहजनवा*
*अस्पताल का मुख्य गेट पर चिकित्सको का कब्जा*
https://youtu.be/Y_v3C90QWeA
*पाली/सहजनवा*-: प्रदेश सरकार जहां प्रेदश की जनता के लिए अनेको प्रकार की सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाए चला रही है लेकिन इन सभी योजनाओं पर पानी फेर रहे है सरकारी कर्मचारी। आखिर कब सुधरेंगे यह कर्मचारी।
पाली ब्लाक के थर्रापार सरकारी अस्पताल में आज देखा गया कि अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल के कर्मचारियो के वाहन बेतरतीब खडे है और मरीजो के आने जाने तक का रास्ता नही है तो ऐसे में सरकारी एम्बुलेंस वहाँ तक कैसे पहुचेगी। यही नही दो पहिया वाहन तो दूर यहाँ पर चार पहिया वाहन लगा कर अस्पताल का रास्ता बंद कर दिया गया है। यहाँ आये दिन ऐसा ही देखा जाता है। अब सवाल उठता है कि क्या सरकारी अस्पताल के गेट पर वहां मौजूद चिकित्सको की गाड़ियां ही खड़ी होगी या उन्हें कही साइड में खड़ा किया जायेगा। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ0 सी0 पी0 मिश्रा ने कहा कि धूप के कारण वाहनों को गेट के पास खड़ा किया जा रहा है लेकिन जल्द ही इसकी व्यवस्था कर लिया जायेगा।