सण्डीला पुलिस की मानवता से बची एक महिला की जान

0
163
join us 9918956492
––––––––––––––––––
हरदोई( कलीम उल्ला फ़ारूक़ी)
रिपोर्ट – कौशिक चौरसिया
सण्डीला – उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम सुनते ही लोग भौं भींच लेते हो लेकिन इसी पुलिस की मानवता के चेहरे भी समय समय पर जनता के सामने आकर नई मिसाल बन जाते हैं जो कहीं कहीं जीवन दाता के रुप में  प्रस्तुत होते हैं, इसी तरह मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड पर नहर पट्टी के किनारे सण्डीला कोतवाली प्रभारी उमाशंकर उत्तम को दोपहर के समय फोन पर सूचना मिली कि अर्द्ध नग्न अवस्था मे कोई अज्ञात महिला बाग  पड़ी हुई है, राहगीर उसको मरा हुआ समझ रहे थे इसलिए ही शायद पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नही हो रही थी। कोतवाली प्रभारी उमाशंकर उत्तम को सूचना मिलते ही तत्काल उन्होंने एस0आई0 अजीत सिंह व अम्बरीष कुमार को मौके पर अन्य फोर्स के साथ भेजा महिला पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला बेहोशी की हालत में धूप में पड़ी हुई थी, तत्काल एस0आई0 अजीत सिंह ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया व महिला को बेहोशी से वापस लाने के लिए पानी डालना शुरू किया,कुछ देर बाद महिला को होश आया, होश में आते ही पुलिस द्वारा उसको खाने पीने की सामग्री मंगा कर खाने को दी। पुलिस द्वारा महिला से बात करने पर महिला मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हुई और खुद को बेहन्दर निवासी बताया। यदि पुलिस सही समय पर नही पहुंच कर अपनी मानवता न दिखाती तब महिला की तेज़ धूप में बेहोशी की हालत में।पड़े पड़े मृत्यु तक हो सकती थी।।
रिपोर्ट – कौशिक चौरासिया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here