शिक्षा क्वांटिटी बेस नहीं क्वालिटी बेस होनी चाहिए

0
126

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
सीबीएसई 10 वीं के रिजल्ट में आरएलबी ने मारी बाजी
छात्रों ने कहा शिक्षा क्वांटिटी बेस नहीं क्वालिटी बेस होनी चाहिए

लखनऊ । शनिवार को राजधानी में सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे पर खुशियां छा गयी । रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की 6 शाखाओं के  643 बच्चों ने 10 सीजीपीए रैन्क प्राप्त कर अव्वल नम्बर अर्जित किये है । सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट आते ही प्रबन्धक जयपाल सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को इंदिरा नगर सेक्टर 14 स्थित ब्रांच में बुला कर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति की घोषणा की । जयपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के 1669 बच्चें सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में बैठे थे और सब के सब पास हो गये है और इस प्रकार हमारा रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । हमारें स्कूल के 643 बच्चों ने 10 सीजीपीए रैन्क प्राप्त कर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई स्कूल का नाम रोशन किया है ।
10 सीजीपीए रैन्क प्राप्त करने वाले बच्चें डॉक्टर, इंजीनियर, रिसर्च स्कॉलर या सीए बनना चाहते है और इनमें से किसी ने भी कोचिंग न पढ़ कर रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की एक्सट्रा क्लासेज से परीक्षा की तैयारियॉ की है । स्कूल के बच्चों पूजा कामरा, अनुराधिका यादव, श्रेया द्वीवेदी, हर्षित मिश्रा, सौरभ गुप्ता व प्रेरणा मघेशिया आदि ने योगी सरकार को पसंद करते हुए कहा कि कुछ भी बनने से पहले एक इमानदार आदमी बनना जरूरी होता है और एकाग्रता से की गयी पढ़ाई हमेशा जीवन में काम आती है । छात्रों ने कहा कि शिक्षा क्वालिटी बेस होनी चाहिए न कि क्वांटिटी बेस और पढ़ाई डिटरमिनेशन के साथ करनी चाहिए । इस दौरान छात्राओं ने अभिभावकों और अध्यापकों के साथ जम कर सेल्फ़ी का भी आनन्द लिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here