Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस का नया कारनामा पीड़ित को बनाया आरोपी लॉकअप में किया बन्द*

पुलिस का नया कारनामा पीड़ित को बनाया आरोपी लॉकअप में किया बन्द*

मलिहाबाद पुलिस का नया कारनामा पीड़ित को बनाया आरोपी लॉकअप में किया बन्द*
*पुलिस की सह पर आरोपी अभी तक है फरार*
*तानाशाह रवैया अपनाते है कोतवाल मलिहाबाद किसी पीड़ित की नही सुनते फरियाद*
 लखनऊ ।
कोतवाली क्षेत्र के बेलवार खेडा रुसैना रहिमाबाद निवासी सुरेश चंद्र व परिवार को सुबह लगभग 9 बजे बाग में पड़ी चारपाई तिरपाल चुरा लेने की बात को लेकर जिसकी पूछताछ के लिए गए सुरेशचंद्र को  गांव के ही दबंग पड़ोसी प्रमोद, विनोद, पुत्रगण रामचन्द्र व सीता पत्नी प्रमोद तथा 2 बच्चे उमेश , प्रखर व प्रमोद की माँ ने मिलकर सुरेशचंद्र , बिटिया उपासना,बहु विनीता को बुरी तरह से लाठी डंडों से पीटा जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित मलिहाबाद थाने लगभग 6 बजे पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित को बंद कर दिया और बेटी उपासना और बहू को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मेडिकल परीक्षण के बाद थाने लगभग 10:30 बजे पहुंची बहु बेटी ने मलिहाबाद पुलिस से घर छोड़ने की बात कही तो पुलिस वालों ने गंदी गंदी गलियों के साथ थाने से भाग जाने को कहा और जब पीड़ित ने अकेले रात्रि में 11 बजे घर लौटने की बात को कहा कैसे जाएंगे। रात्रि में कोई भी  अनहोनी घटना हो सकती है तो पुलिस ने गलियों का प्रयोग करते हुए कहा कि मरने  या इज्जत लूटने से ज्यादा कुछ नही होगा जैसे मर्जी हो घर जाओ। जिसकी शिकायत दिनांक 28.05.2017 करने पहुंचे तो पीड़ित को ही बनाया आरोपी और बन्द किया। बाकी परिवार को थाने से भगाया। उपरोक्त दबंग आय दिन लड़ाई झगड़ा मार पीट किया करते है। पीड़ित ने बताया कि झगड़ा की मुख्य वजह जमीनी विवाद बताया है। जो कि ननिहाल में हमे मिली है नाना के चचेरे परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसी वजह से वो जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़ित ने पिता को छोड़ने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की लगाई एस एस पी से लगाई न्याय की गुहार।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular