पत्नी की हत्या कर लाश को किया गायब

0
200
join us 9918956492—————-
पत्नी की हत्या कर लाश को किया गायब
 जिला फतेहपुर थाना चॉदपुर ग्राम बिजौली के निवासी जंगबहादुर की  बेटी का विवाह एक वर्ष पहले स्वराज कालोनी गली नबर 9/10 जेलरोड जिला बॉदा के निवासी  अजय विक्रम राज पुत्र राम प्रसाद वर्मा के साथ हुआ था,
दिनांक  4/’4’/2017 को अजय विक्रम राज ने अपनी ससुराल में फोन करके अपनी पत्नी प्रियंका देवी उर्फ़ सोनी को बुलाया , पति के  फोन पर प्रियंका देवी उसे  रिसीव करने चली गई, काफी समय तक वापस न आने पर सास ने फोन करके जब दामाद से बेटी के बारे मे पूछा तो दमाद ने साफ शब्दों कहा कि हमने कोई फोन नहीं किया मेरी तबियत खराब है और मै हास्पिटल में भर्ती हूं,
इस बात को लेकर लड़की के घर वाले परेशान हो गए,
दिनांक 5/4/2017  लड़की पक्ष ने  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
पुलिस ने  मुस्तैदी  के साथ दिनांक 10/4/2017 को मुख्य  आरोपी अजय विक्रम राज को गिरफ्तार कर लिया, उसने अपने द्वारा किये  अपराध को स्वीकार किया है लेकिन अजय विक्रम ने जो बयान दिया वो पूर्णतया सत्य नहीं है, इस  घटना का असल मास्टर माइंड आरोपी का पिता राम प्रसाद वर्मा है, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है
 पीडित पक्ष ने न्याय के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,उत्तर प्रदेश राज्यपाल, और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को  प्रार्थना पत्र दिया है,
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here