काशीश्वर इंटर कॉलेज में आर्युवेद चिकित्सा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

0
170
मोहनलालगंज काशीश्वर इण्टर कॉलेज में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमे अध्यापको सहित लगभग 300 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और स्वच्छता व घरेलू उपचार की जानकारी दी गयी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को काशीश्वर इण्टर कॉलेज में  राजकीय आयुर्वेद चिकित्सको की टीम पहुंची और स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमे  रक्तचाप और वजन का मापन किया गया और बीमार बच्चों को आयुर्वेदिक दवाएं भी वितरित की गयी व एलोपैथिक दवाओ का कम से कम सेवन करने की सलाह दी गयी, साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ राकेश ने छात्र – छात्राओ को साबुन से हाथ धोने,सुबह ब्रस करने का तरीका भी बताया, प्रभारी ने बताया की यदि सिर में चोट लगने पर रक्त स्राव होता है तो रक्त रोकने के लिए सिन्दूर आदि का प्रयोग न करके  उस जगह को साफ़ कपड़े से दबा देना चाहिए और तब चिकित्सक के पास जाना चाहिए, शिविर में विद्यालय के अध्यापको व कर्मचारियों सहित लगभग 300 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित कर घरेलू उपचार की भी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय मोहनलालगंज से डॉ राकेश, प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ कुसुम, विद्यालय के प्रधानाचार्य यू डी शुक्ल, अध्यापक अनिल शर्मा, रवि आनंद मिश्र,ज्ञानेन्द्र शुक्ल, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं व छात्र मौजूद रहे।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here