join us 9918956492————————
माँझा महुवापार कला में आग्निकांड के छः दिन बाद भी प्रशासन ने नहीं ली सुध
युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने आगजनी से पीड़ित लोगो को बांटी राहत सामग्री
टाण्डा अम्बेडकरनगर।टाण्डा नगर के बगल सरयू नदी के दूसरे किनारे पर बसे माँझा महुआपार कला में भीषण आगजनी के छः दिन बाद भी कोई सरकारी सहायता अभीतक नहीं पहुँच सकी है लेकिन नदी के इस पार स्थित टाण्डा नगर के लोग इनकी मदद के लिए दिल खोलकर लगे हुए है टाण्डा नगर से प्रत्येक दिन लोग माझा महुआपार पहुँचकर आगजनी से पीड़ित लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही उनके खान पान की भी व्योवस्था कर रहे है जिससे आगजनी से पीड़ित लोगो के चेहरे पर कुछ राहत दिखाई पड़ रही है।
टाण्डा नगर के सरयू पार उत्तर तरफ स्थित माँझा महुआपार कला में बीते मंगलवार को खाना बनाते समय भीषण आग लग गई थी जिससे गांव के लगभग 238 घरो पर आग ने अपना कहर बरपा दिया और इन घरो के लोगो पर तन पर कपड़े के सिवा कुछ और नहीं बचा आगजनी से पीड़ित परिवारो को बस्ती जनपद के प्रशासन की तरफ से अभीतक कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकी है और न ही इन परिवारो के सर पर अभीतक किसी का साया पड़ा है इन 238 परिवारो के लोग इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर है और बच्चे भूक से बिलबिला रहे है इन परिवारो के लिए आसपास के लोग ही इस समय सबकुछ है उनके द्वारा दी गई सामग्री से ही यह लोग किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे है । घटना के छः दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई राहत सामग्री नहीं मिलने पर टाण्डा नगर के युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू ने अपने साथ भारी मात्रा में राहत सामग्री और खाद्य पदार्थ लेकर पहुचे और आगजनी से पीड़ित लोगो के खान पान की व्योवस्था कराई।युवा सपा नेता मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने आगजनी से पीड़ित सभी परिवारो को 5 किलो आटा 3 किलो चावल 1 किलो दाल अरहर 4 किलो आलू 1 किलो प्याज 250 ग्राम सरसो तेल दो पैकेट मसाला एक प्लेट स्टील व गिलास का वितरण प्रत्येक परिवारो को किया और उनके जख्मो पर थोड़ा मरहम लगाने कार्य किया इसके अलावा मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने कहा की मैने इन लोगो के हालात की सुध लिया तो पता चला यहाँ की हालात बहुत ही बदतर है लोगो की कोई सुनने वाला नहीं है घटना के छः दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई राहत सामग्री नहीं भेजी गई है इसलिए इनको तत्काल कुछ सुविधा मिल सके इस लिए हम यहाँ पहुचे और आगे भी हमसे जो हो सकेगा किया जायेगा आगजनी से पीड़ित लोगो की हर सम्भव मदद किया जायेगा इस मौके पर मोहम्मद अयाज़ अंसारी गुल्लू के साथ अमजद खान शबीह अहमद शब्बू कमर अहमद सलाउद्दीन मिन्नतुल्लाह मौजूद रहे ।
Also read