अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत 

0
110

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी मदरहां गांव के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर साइकिल एक साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर पकड़ी मदरहां गांव के समीप शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गौनरिया टोला  लमुहा निवासी पियूष कुमार उर्फ विक्की पुत्र रामप्रसाद अजीजनगर चौराहे से घर वापस साइकिल से आ रहे थे कि पकड़ी मदरहां गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही पियूष की मौत हो गयी। बताया जा रहा था कि पियूष अपने घर से किसी कार्य हेतु अजीजनगर गया था। कार्य करने में विलंब हो गया था। पियूष अपने साइकिल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार भाग निकला। सूचना पर मथौली चौकी इंचार्ज चन्द्रभूषण पांडेय हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे और शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोरखपुर कप्तानगंज रेल मार्ग पर बरडीहा गांव के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर बरडीहा गांव के समीप एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने से उपनिरीक्षक श्यामदेव सिंह अंकित कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल वंशगोपाल शर्मा, मनोज कुमार  आकाश पाल विमल यादव मंन्जेश यादव मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया तब उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। समाचार भेजें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सका था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here