अवधनामा संवाददाता
युवाओं के प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद- डॉ एच एस राय
राष्ट्रीय युवा दिवस पर गोष्ठी आयोजित
पड़रौना, कुशीनगर। वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को गौरव दिलाने वाले, युवाओं के लिए प्रेरणा के प्रतीक, स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर हर वर्ष 12 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाया जाता है।
इसी क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस. एन.त्रिपाठी ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है, युवा भविष्य है। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन हम सभी स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाते है, इसके साथ ही विवेकानंद के जीवन एवं शिक्षा को युवाओं के बीच पहुंचाने का कार्य भी किया जाता हैं। जिससे उनके अंदर राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत किया जा सके। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष युवा दिवस की थीम इट्स ऑल इन द माइंड यानी सब कुछ आपके दिमाग में है। विवेकानंद की शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास का बढ़ावा देने पर था। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सीएमएस डॉ एच एस राय ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। भारत सरकार ने 1984 में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे मनाने की घोषणा की। उसके अगले वर्ष यानी 1985 से ही देश भर में 12 जनवरी को मनाना प्रारम्भ हो गया। डॉ राय ने कहा कि इस दिवस पर हमें विवेकानंद जी के आदर्शों एवं विचारों को हर युवा तक पहुंचाना है जिसे युवा अपने जीवन मे उतारकर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ सके। वहां उपस्थित सभी युवाओं को गुलाब देकर स्वागत किया गया।