अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। घर से खाना खाकर निकला युवक रहस्यमय तरीक़े से गायब हो गया जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर नयी बस्ती निवासी भूपेंद्र कुशवाहा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र आशीष(23)बीते उन्नीस मई की रात करीब दस बजे खाना खाकर निकला था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा जिसपर उनके द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।