महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े युवा पीढ़ी : राजीव बबेले सप्पू

0
219

अवधनामा संवाददाता

प्रेस क्लब रजि. ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की जन्म जयंती

ललितपुर। प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्र पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने भावपूर्ण पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश की एकता एवं अखंडता अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र नारायण शर्मा, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने जो सत्य अहिंसा का रास्ता चुना, इससे अंग्रेजों के पसीने छूट गए और उन्हें भारत छोड़कर जाना पड़ा। आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे देश का भविष्य उज्जवल तरीके से आगे बढ़ सके। अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि आज देशवासियों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विराट चिंतन में राष्ट्रीयता, सत्य, अहिंसा, करूणा, त्यागन नैतिकता, समानता, स्वच्छता, देश प्रेम समाहित है। बापूजी ने सत्य अहिंसा के सहारे देश को आजाद कराया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी अतुलनीय भारत के महान शिल्पकार थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर बेहतर काम किया था, उन्होंने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए ठोस कदम उठाए थे, जो अतुलनीय रहे। इस मौके पर महामंत्री अंतिम जैन, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, विनीत चतुर्वेदी, अजित जैन भारती, आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, जयेश बादल, राकेश मोदी अनौरा, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, संजीव नामदेव, शिब्बू राठौर, पूजा कश्यप, मोहम्मद नसीम, माधव राजा, राममूर्ति तिवारी, जावेद अली, अनूप ताम्रकार,पुनीत परिहार सहित अनेक प्रेस क्लब सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री अंतिम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here