अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। योगी के आदेश के बावजूद भी अधिकारी उड़ा रहे है धज्जिया । 75 वर्ष की बूढ़ी मां को 20 प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी फूलपुर कोतवाली के कोतवाल रहे मौन अभी तक दबंगों को नहीं कर पाए गिरफ्तार जबकि मामला कोर्ट से चल रहा है।156/3का बताया जा रहा है कि फूलपुर कोतवाली के कोतवाल साहब को इस मामला संज्ञान में होते हुए दबंग लोगों को अभी तक नहीं कर पाए गिरफ्तार बड़ी रिश्वत लेने के बावजूद भी एक 75 वर्षीय बूढ़ी मां की पूरी संपत्ति कुछ दबंग लोगों ने जबरन अपने नाम बैनामा करवा लिया बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से अब जान से मारने की धमकियां दी जा रही है और मारे पीटे भी हैं जबकि एक निजी प्राइवेट अस्पताल में 75 वर्ष की बूढ़ी मां का इलाज चल रहा है जबकि बूढ़ी मां का हालात इतना गंभीर है कभी भी मृत्यु हो सकती है। बताया जा रहा है कि 75 वर्ष की बूढ़ी मां ने गंभीर आरोप दबंगों पर लगाते हुए कहा कि कुछ दबंग घर में घुसे मारे पीते कहा कि आपत्ति मुकदमा उठा लो नहीं तो हम तुम्हें तुम्हारे पति के साथ दुनिया से उठा देंगे। फूलपुर कोतवाली से लेकर माहुल अंबारी तक जांच भी किए थे और कड़ी निर्देश पारित करते हुए कहा कि जमीनी मामले को पहले सुलझाया जाए और जो भी गरीब व्यक्ति का जमीन जबरन जबरदस्ती दबंगई से अपने नाम बैनामा करवाता है सबसे पहले उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उनके ऊपर उचित कारवाही करना सुनिश्चित करे लेकिन इस मामले को लेकर फूलपुर नगर कोतवाली के कोतवाल साहब बड़ी रिश्वत लेकर गरीब को न्याय न्याय दिलाने के बावजूद दबंगों को बढ़ावा दे रहे हैं। 75 वर्ष की बूढ़ी मां ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दबंगों के विरुद्ध आमिर चंद्र मौर्य, घनश्याम राम भरत यादव दिनेश चंद यादव रमेश चंद यादव के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।