Wednesday, May 15, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaयोगी सरकार 14 कोसी व पंचकोशी मार्ग को अलौकिक रूप देने के...

योगी सरकार 14 कोसी व पंचकोशी मार्ग को अलौकिक रूप देने के प्रयास में जुटी

अवधनामा संवाददाता

 

14 कोसी व पंचकोसी और परिक्रमा मार्ग का कार्य तेज,परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा

अयोध्या। योगी सरकार त्रेता युग इन वैभवशाली राम नगरी के 14 कोसी व पंचकोशी मार्ग को अलौकिक रूप देने के प्रयास में जुटी जिसको लेकर अब विकास कार्य तेज कर दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है वही अयोध्या में 14 कोशी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार लगातार क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आपसी सामंजस्य बिठाने का कार्य कर रहे हैं। एडीएम ने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग दोनों ही 20 मीटर चौड़े बनाए जाने हैं। जिसका सर्वे पूरा हो चुका है। सभी टीमों ने जांच भी कर ली है। जिसके लिए प्रथम चरण की बैठक भी हो चुकी है।
भू स्वामियों को सर्किल से 2 गुना मुआवजा दिया जाएगा
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र की परिधि में आने वाले लगभग सौ से डेढ़ सौ लोग आज वार्तालाप के लिए आए थे,
जिन को अवगत कराया गया कि परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा। जिसका शासन द्वारा पैसा अप्रूव हो चुका है, जैसे ही पैसा आ जाएगा। हम ग्रह समिति की बैठक किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग की परिधि में आने वाले भू स्वामियों को सर्किल से 2 गुना मुआवजा दिया जाएगा। ग्रह समिति की बैठक के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बैनामा करा कर खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी।
योगी सरकार ने दी मंजूरी
अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ के साथ के साथ 14 कोसी और पंचकोसी मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए हाल ही में योगी सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी भी दे दिया है। शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कवायद तेज हो गई है। ग्रह समिति की बैठक के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बैनामा करा कर खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी।बता दे कि घनी बस्ती से होकर गुजरने वाले परिक्रमा मार्ग के किनारे बसे लोगों को परेशानी होंगी, राजघाट से चक्रतीर्थ, जनौरा से मोदहा तक सैकड़ों मकान व दुकान गिराए जाएंगे। अयोध्या मे नेशनल हाइवे 27 से नया घाट (पुराना पुल तक) का मार्ग (धर्म पथ), चैनल ज़ीरो से 02 तक दो किलोमीटर के मार्ग के चौड़ी करण,विस्तारीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी/ खर्च लगभग 65 करोड़ रु होगा। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल जीरो से 10.775 किलोमीटर तक ,लगभग 9.025 किमी लम्बे मार्ग को फोरलेन के रूप मे विस्तारी करण,चौड़ी करण के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनल ज़ीरो से 25.393 किमी तक,कुल लम्बाई 23.943 किमी को फोरलेन मे विस्तारी करण के लिए 200 करोड़ रु.की मंजूरी।
अयोध्या के साधु संतों ने 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के संबंध में डीएम से की मुलाकात
अयोध्या का 14 कोसी परिक्रमा बदलने की आहट के बाद सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने डीएम नीतीश कुमार से अयोध्या के महंत और नाका हनुमानगढ़ी से जुड़े भक्तों के साथ मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। महंत रामदास के अनुसार डीएम ने परिक्रमा मार्ग ना बदले जाने का आश्वासन दिया है इससे संत और भक्तों के चेहरे खिल उठे हैं इससे पहले महंत रामदास ने जनवरी के तीसरे सप्ताह में कमीशनर गौरव दयाल से मुलाकात की थी इस दौरान करीब 200 प्रभावित लोग साथ थे। महंत रामदास ने 14 कोसी परिक्रमा और अक्षय नवमी तिथि पर परिक्रमा से जुड़े नाका हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन की जानकारी थी। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर महादेव मंदिर को लेकर परिक्रमा मार्ग बदलने से लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में कमिश्नर को बताया था। कमिश्नर गौरव दयाल ने महंत रामदास की पूरी बात सुनकर परिक्रमा मार्ग की प्राचीन परंपरा बनाए रखने के लिए पर गौर करने का आश्वासन दिया था। नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के अनुरोध पर श्री राम वल्लभा कुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीशरण,मंगल भवन के महंत राम भूषण दास कृपालु ने इस मामले को शांत और श्रद्धालुओं की आस्था का विषय बताकर गंभीरता से डीएम के सामने रखा है डीएम की ओर से परिक्रमा मार्ग पहले वाला रहने देने के आश्वासन के बाद संतों ने उनका आभार जताया। वहीं डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि आज अयोध्या के पूज्य संतों द्वारा परिक्रमा मार्ग को लेकर चर्चा की गई तथा संतो को आश्वासन दिया गया कि बिना किसी क्षति और सभी को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाएगा इस अवसर पर मंगल भवन के महंत राम भूषण दास कृपालु राम कचहरी चारों धाम के महंत और सरजू आरती समिति के अध्यक्ष शशिकांत दास राम आश्रम के महंत रामदास डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास सार्व भवन आश्रम के महंत गंगादास पत्थर मंदिर महंत मनीष दास राम वैदेही मंदिर के महंत महामंडलेश्वर राम जी सारण पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत कमला दास सरजू कुंज के महंत बागी शरण जानकीकुंड के महंत वीरेंद्र दास बाबा रविदास आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular