अम्बेडकरनगर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय तक्षशिला अकादमी में प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी और प्रधानाचार्या वर्षा नागवानी के संयोजन में अंतर विद्यालयीय कब-बुलबुल एवं स्काउट-गाइड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड अम्बेडकर नगर डॉक्टर तारा वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अयोध्या,बी आर एस डी इंटर कॉलेज टांडा, बी पी स्काउट दल स्वतंत्र, तक्षशिला अकादमी अकबरपुर, जंगल बेल स्कूल अयोध्या यश विद्यामंदिर अयोध्या भवदीय पब्लिक स्कूल अयोध्या के कुल 14 कब बुलबुल स्काउट गाइड की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने टेंट निर्माण, क्विज़ प्रतियोगिता, कलार पार्टी ,मार्च पास्ट कब बुलबुल ग्रीटिंग, प्राथमिक चिकित्सा , जंगल डेंस तारा स्टोरी तथा अन्य स्काउटिंग गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर तारा वर्मा द्वारा बच्चों को अनुशासन, सहयोग एवं सेवा भाव के महत्व पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विषयवार प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को सम्मानित किया गया साथ ही कब बुलबुल स्काउट गाइड प्रत्येक संवर्ग में अव्वल रहे टीम का चैंपियन का खिताब राशन किया गया।
कब संवर्ग में तक्षशिला रूट्स, बुलबुल संवर्ग में यश विद्या मंदिर अयोध्या स्काउट संवर्ग में तक्षशिला अकादमी और बीपी स्काउट दल स्वतंत्र संयुक्त रूप से और गाइड संवर्ग में तक्षशिला अकादमी अम्बेडकर नगर ने चैंपियन का खिताब जीता। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कब मास्टर बादल विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
समस्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डीओसी स्काउट सुल्तानपुर गौरव सिंह, डीओसी स्काउट सिद्धार्थनगर अमित कुमार शुक्ल, डीओसी स्काउट अमेठी शशांक यादव,डीओसी स्काउट अम्बेडकर नगर बलिराम राजभर,डीओसी गाइड डॉक्टर प्रियंका तिवारी, डीटीसी गाइड सत्यवती देवी, निशात फातमा, जिला स्काउट मास्टर रविन्द्र कुमार, रवि प्रकाश चौधरी, अभिषेक कुमार वर्मा, आकाश कुमार, आरती यादव, हर्षित गुप्ता, सिराज अहमद आदि की भूमिका रही एवं सभी को सम्मानित किया गया। सभी विद्यालयों के प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर तक्षशिला एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री अभिषेक तिवारी जी ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक आयोजन है यह विद्यार्थियों के शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास का माध्यम बना, बल्कि उनमें देशभक्ति और सेवा भावना के संस्कार भी प्रगाढ़ लिए है।