Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeदंगल में पहलवानों ने अपने दमखम का दिया परिचय

दंगल में पहलवानों ने अपने दमखम का दिया परिचय

अवधनामा संवाददाता

पहली बार दंगल में महिला पहलवानों को भी उतारा

सहारनपुर। मेला गुघाल के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पहली बार दंगल मंे पुरूष के साथ-साथ महिला पहलवानों का दंगल कराया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने दमखम का परिचय दिया।
आज ईदगाह रोड स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद फजलुर रहमान, विधायक आशु मलिक तथा मेला संयोजक वीर सेन सिद्धू ने संयुक्त रूप से किया गया दंगल में पहली बार पुरुष और महिला पहलवानो को एक साथ बुलाया गया है। दंगल संयोजक वरिष्ठ पार्षद अहमद मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली और हरियाणा के साथ उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और लखनऊ के नमचीन पहलवानों के साथ ही दिल्ली के गामा अखाड़े की महिला पहलवान ने भी अपना हुनर का दिखाया। दंगल रेफरी खलीफा लियाकत पहलवान और पार्षद प्रतिनिधि कमाल मलिक ने इस प्रतियोगिता को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अच्छे खिलाड़ियों को पहलवानी के लिए तैयार करना भी है और यह एक पारंपरिक कुश्ती है, जिसमें खिलाड़ी मिट्टी में खेलते हैं और पारंपरिक लंगोट बांधकर ही कुश्ती में उतरते हैं। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पार्षद संजय गर्ग, पार्षद फहद सलीम, पार्षद कलीम अहमद, पार्षद मंसूर बदर के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular