Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeLucknowजीवन की पाठशाला से सीखा अच्छा नागरिक बनने का सिद्धांत

जीवन की पाठशाला से सीखा अच्छा नागरिक बनने का सिद्धांत

परिवार व समुदाय को आगे बढ़ाने,दूसरों की मदद करने तथा पेड़ो को बचाने का बच्चो ने लिया संकल्प

लखनऊ ।पांच दिवसीय जीवन की पाठशाला एलएसटीडी का आयोजन राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र के अंतर्गत समुदाय अकबरनगर ,बड़ी जुगोली, छोटी जुगाली ,भीखमपुर ,नया बाबा पुरवा ,पुराना बाबा पुरवा, नया तकिया, पुराना तकिया, चक्कर पुरवा और अकबर नगर सेकेंड में हुआ ।

एल एस टी डी ( लाइफ स्कूल फ़ॉर ट्रांसफॉमेंशन /परिवर्तनकारी जीवन की पाठशाला) कार्यक्रम लखनऊ अर्बन एडीपी वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के प्रबंधक गेब्रियल दास के संचालन में और क्षेत्र की सीडीएफ स्नेह लता धुसिया द्वारा समुदाय में चलाया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘खुशहाल परिवार खुशहाल दुनिया’ है पांच दिवसीय इन कक्षाओं में पांच तरह के विषय पढ़ाए गए जिसमें मैं और मेरा परिवार ,मेरा घर और मेरे पड़ोसी ,सुरक्षित परिवार सुरक्षित समाज ,मैं और मेरा बदलता विश्व एवम मेरा परिवार और समुदाय के लिए मेरा दृष्टिकोण मुख्य थे। इस कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने, मास्क लगाने, दो मीटर की दूरी बनाने की तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में,बैड टच गुड टच के बारे में ,तीन सेफ्टी मेथड के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम बच्चों को एवं उनके परिवार और समुदाय को एक अच्छा नागरिक बनने में सहायता करता है । इस कार्यक्रम में महानगर थाने के एसआई राम नवल और गोमती नगर के मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, सेक्टर वार्डन भार्गव,चाइल्ड लाइन लखनऊ टीम से प्रभारी अनिल कुमार, नवीन कुमार,काजल पाण्डेय, संजना सम्मिलित रहे । बच्चों के लिए कंचन द्वारा केक लाया गया। आख़िरी दिन केक काटकर बच्चों ने एलएसटीडी कार्यक्रम का समापन किया।

पोस्टिंग
बृजेन्द्र बहादुर मौर्य विशेष संवाददाता
8564853330

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular