चुनाव में हारजीत से विचलित न हो कार्यकर्ताः शमशुद्दीन

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

बसपा पउप्र प्रभारी ने समीक्षा बैठक कर दिये निर्देश

 

सहारनपुर। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राईन ने आज संगठन की समीक्षा करते हुए आगामी निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पूर्व चेयरमैन खालिद खान से मिलकर उनका स्वास्थ्य हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।
शमशुदीन राईन आज नकुड विधानसभा प्रभारी साहिल खान के अंबाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने संगठन की समीक्षा की और कहा कि राजनीति में जीत और हार चलती रहती है। कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब वक्त है कि पिछली कमियों से सबक लेते हुए आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के सियासी हालातों से सभी वाकिफ है। जिस तरह से सामाजिक विघटन व नफरत फैलाकर सियासत की जा रही है। उससे देश का कभी भला होने वाला नहीं है। सत्तारूढ दल आज अपने सियासी फायदे के लिये हिन्दू मुस्लिम तक सिमट तक गया है उसे देश प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है। मौजूदा हालातों पर बहन कुमारी मायावती बेबाक बोली, लेकिन विपक्ष के दूसरे दल खामोश है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अब केवल बसपा ही इस देश प्रदेश को सही दिशा दे सकती है। इसलिये कार्यकर्ता पहले से अधिक मेहनत करें और जनता को बताये कि बसपा ही इस देश में भाईचारे का माहौल बना सकती है। उन्होंने आने वाले निकाय तथा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिये कहा।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि बसपा ही सर्वसमाज की सच्ची हितैषी पार्टी है। बसपा शासन में सर्वसमाज का बिना भेदभाव विकास हुआ। इसलिये लोग भ्रमित न हो और बसपा में अपना विश्वास जताये।
मुख्य मंडल प्रभारी नरेश गौतम, मेघराज जरावरे, नकुड विधानसभा प्रभारी साहिल खान, बेहट प्रभारी रईस मलिक, देहात प्रभारी अजब सिंह, गंगोह प्रभारी नौमान मसूद, रामपुर मनिहारान प्रभारी रविंद्र मोल्हू, पूर्व एमएलीस मेघराज जरावरे, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने भी विचार रखे और निकाय व लोकसभा चुनाव को मजबूती से लडने का भरोसा दिया।
बैठक में ऋषिपाल प्रमुख, युवा नेता हमजा मसूद, आशीर्वाद आर्य, नगर विधानसभा अध्यक्ष मयंक कटारिया, हाजी नासिर अहमद, गौरव वाल्मीकि, मनोज अग्रवाल, राव सईद, नफेसिंह, धमेंद्र कुमार, शिवा पालीवाल, विकास कुमार, पप्पू पार्षद, आसिफ, रोहताश चौधरी, प्रेमचंद गौतम व डा.अहतेशाम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। संगठन समीक्षा बैठक के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राईन ने पूर्व चेयरमैन खालिद खान से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने खालिद खान के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ भी की। बता दे कि खालिद खान को तबियत बिगड जाने के कारण दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई थी और चिकित्सकों की परामर्श के अनुसार वह घर पर ही आराम कर रहे है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here