Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarquee श्रमिकों का प्रतिनिधि मंडल सांसद रीता जोशी से मिलकर ज्ञापन सौंपा,मिला आश्वासन

 श्रमिकों का प्रतिनिधि मंडल सांसद रीता जोशी से मिलकर ज्ञापन सौंपा,मिला आश्वासन

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। ढाई दशक से बंद पड़ी मेजा कताई मिल की समस्याओं के  संबंध में श्रमिक संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सासंदश्रीमती रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।सांसद ने श्रमिकों की मांगो के अनुसार शीघ्र ही त्रिपक्षीय वार्ता के लिए पहल कर बैठक के लिए आश्वासन दिया।ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल के नेतृत्व में सांसद रीता बहुगुणा जोशी के प्रयागराज स्थित आवास पर मुलाकात कर मेजा कताई मिल के संबंध में मजदूर संघ द्वारा गत16 अगस्त  से समस्याओं के समाधान हेतु चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में प्रारंभ अनवरत धरना एवं मांग पत्र के संबंध में विस्तृत बातचीत करने के  पश्चात यूनियन के मंत्री द्वारा शासन स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता करा कर समस्याओं का समाधान कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। सांसद जोशी द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के साथ आप लोगों की एक बैठक करा कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराऊंगी और त्रिपक्षीय वार्ता के द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु उनसे आग्रह किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडे,आसाराम शुक्ल, कड़े नाथ पांडे एवं अशोक मिश्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular