अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। भारतीय जैन मिलन के 59 वे स्थापना दिवस पर नगर में वढते तापमान पर जैन समाज ने मूक पशुओं एवं जरूरतमंदों के लिए पुण्य के कार्य शुरू किए इसी के अन्तर्गत भारतीय जैन मिलन अरिहंत शाखा ने नगर के वर्णी चौराहे स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पहुचकर बीमार पशुओं को औषधि, चारा पानी का प्रबंध कर सेवा की। चिकित्सालय एवं चौराहे पर पानी की टंकी रखवाई जिसके माध्यम से मूक पशु भीषण गर्मी में इधर उधर न भटक सकें। जैन मिलन की अध्यक्ष मधु खजुरिया ने बताया कि जैन मिलन का प्रयास है कि नगर के सभी चौराहों पर पानी की टंकी की व्यवस्था की जाए जिससे मूक पशुओं को पानी की व्यवस्था हो सके और कोई पशु प्यासा न रहे। इस मौके पर अध्यक्ष मधु खजुरिया, मीना जैन, किरण सतभैया, जयंती अलया, संध्या नायक, श्रद्धा जैन, सुधा जैन, छाया सिंघई, वीणा जैन, रेखा जैन, नम्रता जैन, अनीता जैन उमा किरण जैन आदि मौजूद रहे।