Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiरंजिश में महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

रंजिश में महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

Woman accused of assault in a rivalry
आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता) 
बेलहरा बाराबंकी।(Belhara Barabanki) पुरानी रंजिश के चलते एक वृद्ध महिला के गांव के ही कुछ लोगों द्वारा साथ मारपीट का मामला सामने आया है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम कैथा निवासी रामावती पत्नी रामेश्वर प्रसाद गौतम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार देर शाम जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव के ही विपक्षी मंशा,प्रसादी व कमलेश ने आकर पुरानी रंजिश के चलते गालियां देते हुए लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी। जिसमे उसे गंभीर चोटें आई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर घायल महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular