विद्युत पोल न होने से हवा में झूल रहे तार

0
152

Wires are swinging in the air due to lack of electric pole

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही मोहल्लों में बिना विद्युत पोल ना लगे होने के कारण उपभोक्ताओं को अपने घरेलू कनेक्शन काफी दूर लगे विद्युत पोल द्वारा कनेक्शन लेने को मजबूर है एवं वार्ड नंबर 12 की पार्षद मंजू लवली शर्मा द्वारा को एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण ललितपुर को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि उनके निवास के बगल वाली गली में घरों की विद्युत सप्लाई को जाने बाले तार विद्युत पोल ना होने के कारण काफी नीचे आ गए हैं जोकि हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं उक्त गली में से गुजरने वाली मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों के सर को छू रहे हैं एवं आए दिन टैक्सियों आदि में फस जाने के कारण टूट जाते हैं एवं वार्ड पार्षद द्वारा अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया है कि इस तरह नीचे लटके हुए तारों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है इस संबंध में मोहल्ले वासियों द्वारा भी एक ज्ञापन दिया गया था उनके निवास के बगल वाली गली में चार विद्युत पोल लगवाए  जाने की मांग की थी लेकिन अभी तक विभाग द्वारा विद्युत पोल लगवाने की कोई भी सुर्त नहीं ली गई है  इस संबंध में  वार्ड पार्षद द्वारा भी अधिशासी अभियंता को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उनके वार्ड में भी चार विद्युत पोल जल्द से जल्द लगाये जाने की मांग की है जिससे समस्त उपभोक्ताओं को घरेलू कनेक्शन ज्यादा दूर से ना लेना पड़े।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here