मोहम्मद अजहरुद्दीन क्यों हो गए इमोशनल? विराट कोहली ने ऐसा क्या कह दिया, जानें पूरा मामला

0
63

Why did Mohammad Azharuddin become emotional? What did Virat Kohli say, know the whole matter

चेन्नई में हुई आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने केरल के धुआंधार बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohd Azharuddin) को उनके बेस प्राइज (Base Prize) 20 लाख रुपये देकर खरीदा। 26 साल के इस बल्लेबाज ने वैसे तो टी-20 क्रिकेट में डेब्यू (Debue) 2016 में ही कर दिया था, लेकिन इस साल हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी का जौहर दिखाया, उससे सभी प्रभावित हो गए। अहजरुद्दीन (Azharuddin) को आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में आरसीबी (RCB) द्वारा खरीदे जाने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से एक मैसेज भी मिला था, जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।

अजहरुद्दीन (Azharuddin) ने बताया कि विराट (Virat) भाई ने आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के बस दो मिनट बाद ही उन्हें एक मैसेज (Message) किया था। इसमें लिखा था कि, ”रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में तुम्हारा स्वागत है। ऑल द बेस्ट All The Best)।” उन्होंने बताया कि कप्तान विराट (Captain Virat) से यह मैसेज (Message) पाकर वे काफी खुश थे, साथ ही इस दौरान काफी इमोशनल (Imotional) भी हो गए थे अजहरुद्दीन (Azharuddin) ने कहा कि यह एक ऐसी चीज थी, जिसके बारे में उन्होंने कभी जिंदगी में सोचा भी नहीं था।

विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना क्रिकेट आइकन मानने वाले अजहरुद्दीन (Azharuddin) की यह इच्छा है कि वे एक दिन भारतीय कप्तान (Indian Captain) के संग पारी का आगाज करें। ऐसा लग रहा है कि उनकी यह चाहत इस साल आईपीएल (IPL) 2021 के दौरान ही पूरी हो जाएगी। इसके अलावा यह युवा बल्लेबाज इस बात से भी रोमांचित है कि उसे एबी डिविलियर्स (AB Devillers) जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) शेयर करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे यह सब सोच कर ही बहुत रोमांचित हो रहे हैं।

बता दें कि केरल के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने महज 54 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी। यह पारी किसी भारतीय द्वारा टी-20 में खेली गई तीसरी सबसे तेज शतकीय पारी है। इस पारी की बदौलत केरल ने महज 16 ओवरों में ही 198 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। अजहद्दीन ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 11 लंबे छक्के लगाए और इस दौरान महज 4 डॉट बॉल खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 253.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्होंने कोई खास तैयारी नहीं की थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here