चाहे तेज धूप हो,चाहे घनघोर बरसात,गोमती मित्र मंडल के सदस्य तट को करते हैं स्वच्छ —

0
236

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बरसात व शनिवार शाम हुई घनघोर बरसात ने सीता कुंड धाम पर चारों तरफ स्थितियों को बदतर कर दिया था।चारों तरफ फैला कीचड़,गोबर, ऊपर से नाली के रास्ते आये हुये कूड़ा करकट ने पूरे धाम की शक्ल ही बदसूरत सी कर दी।सवेरे भी रिमझिम फुहारे गिर रही थी लेकिन काम की अधिकता ने गोमती मित्रों को ना घर पर रुकने दिया न चैन से बैठने दिया और पहुंच गए सभी सीता कुंड धाम। प्रातः ०६:०० बजे और अनवरत ३ घंटे मेहनत करके यथासंभव जितना गोमती मित्रों के वश में था धाम को ठीक कर दिया।प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों से निवेदन करते हुए कहा की मौसम संकेत दे रहा है कि दिन में भी अच्छी बरसात हो सकती है।इसलिए शाम को आरती के पहले एक बार पुनः सभी धाम पर एकत्रित होकर साफ-सफाई कर दें, ताकि आरती सुचारू रूप से संपन्न की जा सके।और धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।श्रमदान करने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह “मदन”, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा(अधि.),राम क्विंचल मौर्य(अधि.),राजेश पाठक,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,रामकुमार मौर्य,अर्जुन यादव,अभय,दीपू आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here