Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabanki75 बिल्डरों के ऊपर कब दर्ज होगा मुकदमा यह बड़ा सवाल है?

75 बिल्डरों के ऊपर कब दर्ज होगा मुकदमा यह बड़ा सवाल है?

आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता) 
बाराबंकी (Barabanki) जिला पंचायत के जेई व लेखपाल के द्वारा तैयार की गई संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर प्रॉपर्टी डीलरों के ऊपर कब दर्ज होगा मुकदमा यह सवाल हर किसी के जेहन में है। क्योंकि प्रॉपर्टी डीलर अपने आप को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं यहां तक कि अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर राजनीतिक दबाव भी डालने में पीछे नहीं है तो वही ऐसे में यह भी बड़ा सवाल है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों के ऊपर कब मुकदमा दर्ज होगा या फिर पहले जैसे ही  अधिकारी कर्मचारी इसे ठंडे बस्ते में डालकर महज खानापूर्ति करेंगे। बीते वर्षों में यह भी देखने को मिला है कि कई बार बिल्डरों के ऊपर कार्यवाही की गई लेकिन उसके बाद उनसे सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया गया जो आज भी खुलेआम प्लाटिंग कर रहे हैं जो किसी से भी छुपा नहीं है।
अभी भी बहुत जगहों पर चल रही है अवैध प्लाटिंग:- 
अभी भी बिना मानक के जनपद बाराबंकी में अवैध प्लाटिंग का काम जारी है भले ही ऊपर से आदेश आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया हो और 75 बिल्डरो  के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति रिपोर्ट तैयार की हो, लेकिन अभी भी रसौली ,मजीठा, सतरिख, बड़ेल, सफेदाबाद, बंकी, गदिया, समेत दर्जनों जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है कुछ जगहों पर तो जिला पंचायत के द्वारा मानचित्र देकर खानापूर्ति की गई है लेकिन जिला पंचायत के द्वारा जो मानचित्र दिया गया है उसके आधार पर बिल्कुल भी बिल्डर प्लाटिंग का काम नहीं कर रहे हैं उसी की आड़ में पूरे जनपद में प्लाटिंग की साइड चल रही है।
फोटो नं 2

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular