‘क्या फालतू बैटिंग की..’, Ajinkya Rahane ने मैच के बाद Shreyas के सामने अपनी टीम की कर डाली बेइज्जती

0
26

Ajinkya Rahane Shreyas Iyer: आईपीएल के हर सीजन में कुछ-न-कुछ बदलाव या अलग देखने को मिलता है। पिछले सीजन जहां केकेआर की टीम ने सबसे बड़े आईपीएल टारगेट को सफल चेज कर रिकॉर्ड बनाया था, तो मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड कर लिया। ये संयोग की बात रही कि ये मुकाबला कोलकाता के खिलाफ ही रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाल केकेआर की टीम 112 रन के टारगेट को पीछा करने में नाकाम रही।

युजवेंद्र चहल ने केकेआर के बैटिंग लाइनअप को ढेर किया और कोलकाता 15.1 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। इस तरह मैच पंजाब ने 16 रन से जीता। मैच के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब रहाणे ने श्रेयस के सामने अपनी टीम की बेइज्जती कर डाली। ऐसा वायरल वीडियो के जरिए माना जा रहा है।

Ajinkya Rahane ने श्रेयस के सामने कबूल की अपनी टीम की गलती

मुल्लांपुर की पिच पर मंगलवार को बैटर्स को रन बनाने में मुश्किल का सामना करते हुए देखा गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 16 रन से मात दी और मैच के पूरा होने के बाद जब रहाणे और श्रेयस एक दूसरे से हाथ मिलाने आए तो वायरल वीडियो के जरिए ये देखा गया कि केकेआर के कप्तान अपनी टीम की गलती को कबूलते दिखे।

रहाणे से श्रेयस से मुंबइया अंदाज में कहा, काय फालतू बैटिंग केली ना आम्ही’ हिंदी में इसका मतलब हुआ कि क्या फालतू बैटिंग की ना हमने। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराने की कोशिश की, लेकिन गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

“Was watching the #PBKSvKKR game and caught this funny bit as Shreyas and Rahane shook hands at the end. In a self-deprecating way Rahane appears to be saying to Shreyas in Marathi : काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (We played terrible, didn’t we) 😂😂 pic.twitter.com/bNkC7TXGbU

PBKS Vs KKR: ऐसा रहा पंजाब बनाम कोलकाता के मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कप्तान श्रेयस अय्यर का ये फैसला उनके पक्ष में रहा। पंजाब की टीम की तरफ से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। कप्तान श्रेयस अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

वहीं, इसके बाद पंजाब की टीम लड़खड़ा गई और शशांक इसके बाद सिर्फ सबसे ज्यादा 18 रन बना सके। इस तरह पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 15.1 ओवर में 95 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 37 रन की पारी खेली, जो कि सबसे बड़ी रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here