जिनमंदिर के संरक्षण और प्रभु आराधना में ही कल्याण- मुनि सुधासागर

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

 

पाली में अतिभव्य जैन मंदिर निर्माण के लिए हुई समाज संकल्पित

ललितपुर।  कस्वा पाली में संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के प्रभावक शिष्य मुनि सुधासागर महाराज ने कहा जिनमंदिर के संरक्षण और प्रभु आराधना में ही कल्याण है। उन्होने कहा जिस तरह अपने घर को अच्छे से अच्छा बनाते है उसी तरह मंदिर हो तो वह भक्तों की पहिचान होते हैं। मुनि श्री ने अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज को सदकार्यो के लिए प्रेरित किया जिससे उनका कल्याण तो होगा ही भविष्य भी सुधरेगा।

आज प्रातःकाल मुनि पंुगव सुधासागर महाराज, नगर गौरव मुनि पूज्य सागर महाराज एवं ऐलक धैर्यसागर महाराज क्षुल्लक गम्भीरसागर महाराज के चरण सैकडों की संख्या में धर्मालुजनों के साथ जयजयकारों के बीच कस्वा पाली में पडे जहां श्रावकों ने प्रभावना पूर्वक की अगुवाई । जिसमें निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय से भक्तों का सैलाव उमडा स्थान स्थान पर रंगोली सजाई गई तोरण द्वार बैनरों से नगर को सुसज्जित किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने मुनि श्री की परम्परागत ढंग से मंगलकलश के साथ अगुवाई की।

मंदिर जी में विराजमान मूलनायक भगवान के अभिषेक के उपरान्त मुनि श्री के मुखारविन्द से शान्तिधारा हुई जिसमें पुर्ण्याजक परिवारों ने सम्मलित होकर पुर्ण्याजन किया। इसके पूर्व मुनि श्री ने मंदिर जी के विकास कार्यो को देखा और समाज की सहमति से नवीन मंदिर निर्माण हेतु प्रेरित किया। धर्मसभा में मुनि श्री के सम्मुख  समाज ने मंदिर के पुर्ननिर्माण की भावना रखी जिसका अनुमोदन तालियांे के बीच समाज ने किया और हरसंभव योगदान की भावना रखी। मुनि श्री ने नवीन मंदिर निर्माण की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा पाली में अतिभव्य दो मंजिला मंदिर का निर्माण होगा।  जिसके लिए पुर्याजक परिवारों ने अपनी सहमति जताई और अपने सहयोग का मुनिश्री से आर्शीवाद लिया। जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार जैन ने मुनि श्री के सम्मुख श्रीफल अर्पित कर समाज के सहयोग की भावना रखी।

धर्मसभा में दिगम्बर जैन पंचायत समिति, दयोदय गौ शाला कमेटी, बालावेहट तीर्थ क्षेत्र कमेटी, देवगढ मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने मुनि श्री को श्रीफल अर्पित कर आर्शीवाद ग्रहण किया। जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने मुनि श्री का ललितपुर में पदार्पण सौभाग्य के क्षण बताए। मुनि श्री की अगुवाई पर उपजिलाधिकारी उपाध्याय ने श्रीफल अर्पित कर आर्शीवाद ग्रहण किया

इस मौके पर सेवानिवृत्त डीआईजी वी0के0 जैन, शीलचंद अनौरा, विनोद कामरा, संतोष इमलिया, अमित प्रिय जेन,  जिनेन्द्र जैन डिस्को, संजीव जैन स्पोर्ट, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, मुकेश सराफ, अविनाश जैन अब्बू, अंकुर जैन मोहनमावा, अभिषेक अनौरा, संजय रसिया, अरविन्दजैन कुम्हैण्डी,राजेद्र जैन थनवारा,सुरेन्द जैन हिम्मू, जगदीश जैन, कमलेश सराफ,अजय जैन अज्जू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मुनि श्री का मध्यान्ह पाली से ग्राम एरावनी के लिए विहार हुआ जहां उनका रात्रि विश्राम रहा मुनि श्री के विहार में प्रमुख रूप से महामंत्री डा0 अक्षय टडैया एवं धार्मिक आयोजन समिति संयोजक मनोज जैन बबीना के साथ नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने पहुचकर मुनि श्री की अगुवाई की।

मुनि श्री का आज प्रातः गौशाला प्रवेश

जैन समाज के मीडिया प्रभारी अक्षय अलया ने बताया कि मुनि सुधासागर महाराज जी पाली से विहार करते हुए प्रातः काल दयोदय गौशाला पहुचेगे जहां उनकी भव्य अगुवानी प्रतिभास्थली परिवार  के साथ जेन समाज करेगी। मुनि श्री के मुखारविन्द से मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त मध्यान्ह में गुरूपूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सम्मलित होने के लिए दूरांचलों से गुरूभक्त पहुच रहे हैं।

फोटो-पी 1(1), 1(2), 1(3)  संत सुधा सागर जी ससंघ आगमन

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here