Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeपजामा-कुर्ता और चप्पल पहन टैक्सी चलाने पर कटा चालान

पजामा-कुर्ता और चप्पल पहन टैक्सी चलाने पर कटा चालान

राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है, लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट की सख्ती से ही लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्रेस कोड पर सख्ती शुरू हो गई है.

 

पजामा-चप्पल पहन टैक्सी चला रहा था ड्राइवरइंस्पेक्टर ने काटा 1600 रुपये का चालानचालान की राशि को बढ़ा सकता है कोर्ट
राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है, लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट की सख्ती से ही लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्रेस कोड पर सख्ती शुरू हो गई है.

जयपुर के संजय सर्किल थाने के एक इंस्पेक्टर ने एक टैक्सी चालक का 1600 रुपए का चालान इसलिए काट दिया. क्योंकि वह पजामा और चप्पल में टैक्सी चला रहा था. उसके ऊपर की कमीज के बटन खुले हुए थे.

6 सितंबर को काटा गया या चालान कोर्ट को भिजवा दिया गया है. इंस्पेक्टर का कहना है कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट में भी टैक्सी चालकों के लिए ब्लू शर्ट और पेंट का ड्रेस कोड का प्रावधान है. यह शहर में घूमने आने वाले लोगों के अलावा शहर के लोगों के सुरक्षा के लिए जरूरी है.

इंस्पेक्टर ने कहा कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हमने टैक्सी चालक के प्रॉपर ड्रेस नहीं पहने पर चालान काटा है. हमने चालान को कोर्ट में भिजवा दिया है वहां पर कोर्ट में फैसला हो सकता है कि चालान की राशि और बढ़ भी जाए.

गौरतलब है कि राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने फैसला किया है कि बीजेपी शासित राज्यों में एक बार नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो जाए तो उसके बाद उससे भी कम जुर्माना राशि का प्रावधान का राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular