Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhबूथों पर हमारी सशक्त तैयारी है- सुभाष यदुवंश

बूथों पर हमारी सशक्त तैयारी है- सुभाष यदुवंश

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर धुरुव सिंह की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय आजमगढ़ पर मंगलवार को खण्ड स्नातक निर्वाचन के सम्बन्ध में आजमगढ़ व लालगंजकी संयुक्त मंडल संयोजक और सह संयोजक की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश व विशिष्ठ अतिथि के रूप में खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि हमारे प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह पिछले छः वर्षों से लगातार लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाने का काम करते रहें हैं इसलिए जन जन में लोकप्रिय है इसलिए जन सहयोग व कार्यकर्ताओं की मेहनत से पुनः चुनाव में प्रचंड मत से विजय प्राप्त होगी। हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बहोत ऊंचा है बूथों पर हमारी सशक्त तैयारी है । सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे मनोयोग से चुनाव में लग जाएं । अगले पांच दिनों में विधानसभा स्तर पर मतदान सम्मेलन करना है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक धुरुव सिंह व ऋषि कांत राय , अखिलेश मिश्रा गुड्डू अरविंद जायसवाल, विनोद राय,श्याम नारायण सिंह , प्रेम प्रकाश राय,श्री कृष्णपाल माला द्विवेदी, लक्ष्मण मौर्य, संतोष सिंह टीपू , सूरज श्रीवास्तव, मनोज यादव राकेश सिंह तेजाराम हेमेंद्र सिंह स्वतंत्र देव सिंह मुन्ना,संजय राम, पंकज सिंह कौशिक, चंदू सरोज, विनोद उपाध्याय, रामकरण राय, नन्हकू राम सरोज,डा अशोक सिंह बृजेश यादव,दुर्ग विजय यादव,अनीश चतुर्वेदी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन महेश्वरी कांत पांडे ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular