हम सभी मुसलमान पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है -फुरकान अहमद

0
224

अवधनामा संवाददाता

संटू गुप्ता सर्व धर्म के लोकप्रिय नेता – चांद वारसी (सपा नेता)

एक ही मंच पर संटू गुप्ता के समर्थन में एकत्र हुए शहर के कई मुस्लिम सपा नेता

इटावा। आगामी निकाय चुनाव को लेकर आज एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में शहर के कई पुराने वरिष्ठ मुस्लिम नेता एक मंच पर एकत्र हुए और एक मत होकर सभी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ज्योति गुप्ता में अपनी गहरी आस्था जताई।हालांकि प्रेस वार्ता में पूर्व के टिकट बंटवारे को लेकर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालो पर हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली लेकिन मंच पर सभी नेता संटू गुप्ता की वकालत और उनके अच्छे कार्यकाल की चर्चा करते ही करते नजर आए।
सपा नेता एवम पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रहे ज़हीर अहमद अंसारी ने कहा कि,पहले समाजवादी पार्टी ने एक ऐसे मुसलमान प्रत्याशी को टिकट दे दिया था जिनकी कुछ पुरानी बागी बातें आला कमान को पता ही नही थी। जिनके पता चलते ही उनका तुरंत टिकट काट दिया गया।वहीं उन्होंने कहा कि, इसी पार्टी के गलत निर्णय की वजह से मैंने भी सपा से बगावत कर दी थी लेकिन पार्टी के टिकट बदलने के निर्णय से अब संतुष्ट होकर में दोबारा पार्टी के साथ आ चुका हूं। अब सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से ही रह गई है बसपा तो लड़ाई की रेस में ही नही है।इटावा नगर पालिका में संटू गुप्ता के कार्यकाल के दौरान कराए गए पूर्व के विकास के काम बोलते है उन्हें पालिका में कार्यों का अनुभव भी है और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने भी कई अच्छे काम कराए है लेकिन अब चूंकि पार्टी ने संटू गुप्ता की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी पत्नी को टिकिट दे ही दिया है तो अब पार्टी के इस निर्णय को स्वीकार करते हुए हम सभी मुसलमान उनके साथ भी खड़े है।
वरिष्ठ सपा नेता एवम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद रहे फुरकान अहमद ने कहा कि,मुझे इस बात का कतई कोई मलाल नही है की मुझे दोबारा समाजवादी पार्टी से टिकट क्यों नही दिया गया बल्कि अब महत्वपूर्ण यह है कि, जिसे भी हमारी पार्टी से टिकट मिला है उसे जिताना ही हम सबका फर्ज है और पार्टी के निर्णय को हम सभी को स्वीकार है और अब हमारा फर्ज है कि पार्टी में अपनी आस्था रखते हुए हम सभी एक जुट होकर उनके लिए मतदान भी करें, उन्होंने मुसलमान वोट बैंक के सपा बसपा में बंटने की सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि शहर में हमारा अपना मुसलमान वोट लगभग 50,000 है जो किसी भी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए काफी है। आज की इस प्रेस वार्ता का हमारा एक मकसद यह भी है कि, आपके माध्यम से हम सभी को यही संदेश देने जा रहे है कि अब हम सभी मुसलमानो में कोई भी आपसी मतभेद शेष ही नहीं बचा है और हम सभी मुसलमान भाई समाजवादी पार्टी के निर्णय के ही साथ है और निकाय चुनाव में संटू गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता को ही जीत दिलाकर चेयरमैन भी बनाएंगे।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अल्ताफ एडवोकेट ने कहा कि हमारी पार्टी ने इटावा सदर से कुलदीप गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की पत्नी ज्योति गुप्ता को टिकट दिया है श्री गुप्ता का पूर्व में जब वह नगर पालिका के अध्यक्ष थे तो नगर में बहुत काम कराए काम से लोगों में वह काफी लोकप्रिय भी हुए।शहर में सभी वर्गों के लोग इस बार भी सपा को नगर पालिका परिषद में अपना आशीर्बाद देगें मुझे पूरी उम्मीद है कि मुस्लिम समाज पूरी तरह समाजवादी पार्टी के साथ है।
इसी क्रम में सपा नेता चांद वारसी ने कहा कि,विकास का दूसरा नाम ही संटू गुप्ता है हमारी पार्टी ने यदि उनके नाम पर अंतिम निर्णय ले लिया है तो वह बिल्कुल सही है। क्यों कि संटू गुप्ता न हिन्दू है न मुसलमान हैं वे सभी लोगों के व सर्व समाज के एक अच्छे लोकप्रिय नेता है उन्होंने जब भी एक ईंट मंदिर में लगाई है तो एक ईंट कब्रिस्तान में भी लगाई है।उन्होंने कभी कोई भेदभाव नही किया इसलिए हम सभी अब उनके ही साथ खड़े है और जब हमारी समाजवादी पार्टी ने निर्णय ले ही लिया है तो अब हम सभी मुसलमान निकाय चुनाव में मिलकर ज्योति गुप्ता को ही जिताने का कार्य करेंगे।प्रेस वार्ता में मो०अल्ताफ एडवोकेट,फुरकान अहमद,ज़हीर साबरी,जहीर अहमद अंसारी,शफी अहमद बालक,अनवार हुसैन,समी कुरैशी,चांद वारसी,मो०इसरार,फिरोज अंसारी,मो०अनीस उर्फ मुन्ना,मो०नाजिस अंसारी मो०रईस आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here