लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मतदान जरूरी

0
152

अवधनामा संवाददाता

सक्षम ललितपुर द्वारा हुआ दिव्यांग मतदाता जागरूकता सम्मेलन

ललितपुर। समदृष्टि विकास अनुसंधान मण्डल सक्षम के तत्वावधान में दिव्यांग मतदाता जागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को यज्ञ बताते हुए कहा कि लोकतंत्र निर्माण में मतदान की आहूति है। जिस प्रकार यज्ञ मंत्रों से आहूति दी जाती है वैसे ही मतदान के माध्यम से राष्ट निर्माण के लिए स्वथ्य लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना होती है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि मतदान करें और वगैर किसी के वहकावे में आकर राष्ट्र निर्माण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्थानीय रामरतन विद्यामंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणादायी मां सरस्वती, ब्रेल लिपि के जनक लुईव्रेल, महाकवि सूरदासजी के चित्र के सम्मुख पष्ुपांजलि अर्पित कर किया गया। शिक्षाविद जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने दिव्यांगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि मतदान हमारा अधिकार है हमें अपने अधिकार का प्रयोग करना है। दिव्यांगों को मतदान के दौरान विशेष सुविधाएं मताधिकार के दौरान चुनाव आयोग ने प्रदान की है जिससे उन्हें असुविधा नहीं रहे। सक्षम की टीम प्रयास करेगी जिससे दिव्यांगों को कोई दिक्कत न आए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक जितेन्द वैद्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिव्यागों में जागरूकता के लिए सक्षम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रसंशा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अक्षय अलया, अजय जैन साइकिल, गोविन्द व्यास, तेजस्व, मनविन्दर कौर, कौशल किशोर गोस्वामी, धु्रव साहू, देवेन्द्र कुशवाहा, रितू समाधिया, दीपक सिंघई, राघवेन्द चौवे, अभिषेक सोनी, रवीन्द्र जैन, वीरेन्द्र सोनू, सुजान राजपूत, संजय अग्रवाल, आषीष जोषी, देवेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, मंजू लाक्षकार आदि ने अपने विचार रखे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here