ग्राम पंचायत बैजेमऊ व भुलसी में निकली मतदाता जागरूकता रैली

0
92

अवधानामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर । मौदहा विकास खंड के ग्राम बैजेमऊ व भुलसी में स्वीप के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम
बैजेमऊ व भुलसी में मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया  ई-रिक्शा में माइक लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। रैली के माध्यम से दोनों गावों में भ्रमणकर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में शामिल छात्र छात्राएं व महिलायें मतदान बढ़ाने के लिए नारे लिखी तख्तियां लेकर घूमी और गलियों में माइक से नारे लगाए। जिसमें सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। अपना कर्तव्य निभाएंगे, पहले मतदान कराएंगे। आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं शामिल रहे। ग्राम विकास अधिकारी नितेश सिहं ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने लिए मतदान जरूरी है। इसके बाद रैली में शामिल लोगों को शपथ दिलाई। इस मौके पर
सत्यप्रकाश प्रधान अध्यापक, अजय सिंह, कामताप्रसाद, प्रशांत शुक्ला, दीनदयाल सिंह ग्राम रोजगार सेवक, रोशनी साहू, नितेश कुमार सिंह चंदेल {ग्रा.पं.अ./ग्रा.वि.अ.}
बैजेमऊ, प्रधान लल्लूराम,
हेड मास्टर कमलेश,
अनुदेशक दीपक शुक्ला,
शिक्षामित्र राकेश सिंह,
रानी त्रिपाठी, प्रतिमा त्रिपाठी
माना देवी
तिजिया आदि के अलावा
गांव के अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here