हमीरपुर के जिला जज का दारुल उलूम में भ्रमण, मोहतमिम से मुलाकात

0
148

Visit of District Judge of Hamirpur to Darul Uloom, meeting with Mohtamim

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): हमीरपुर के जिला जज वकार अहमद अंसारी ने दारुल उलूम का भ्रमण किया है। इस दौरान संस्था के मोहतमिम ने उन्हें दारुल उलूम का इतिहास और यहां दी जाने वाली शिक्षा की जानकारी दी।

दोपहर में पहुंचे जिला जज वकार अहमद ने दारुल उलूम के अतिथि गृह पहुंचकर संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी से भेंट की। मोहतमिम ने उन्हें दारुल उलूम देवबंद और देश की आजादी की लड़ाई में दिए गए देवबंदी उलमा के योगदान के बारे में बताया। साथ ही छात्रों के मुफ्त रहन-सहन और तालीम के संबंध में जानकारियां भी दी गई। इसके उपरांत जिला जज दारुल उलूम की लाइब्रेरी पहुंचेजहां रखी सभी धर्मों की पुस्तकों के अलावा बेशकीमती किताबों का जखीरा भी देखा और मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने निर्माणाधीन लाइब्रेरीप्रसिद्ध मस्जिद रशीद और संस्था की अन्य इमारतों का भी भ्रमण किया। जिला जज वकार अहमद ने कहा कि जैसा उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के बारे में जैसा सुना था। यहां आकर उससे कहीं अच्छा पाया। यहां आकर उन्हें दिली सुकून हासिल हुआ है। इस दौरान देवबंद सिविल कोर्ट के जज आदित्य सिंहअशरफ उस्मानीअकरम उस्मानी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here