डेंगू के डंक से ग्रामीण बेहाल-उज्जवल रमण सिंह

0
72

अवधनामा संवाददाता

गांव में दवा का छिड़काव हो।

प्रयागराज । पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने उपजिलाधिकारी करछना से वार्ता कर कहा कि पहले 10 हजार रुपये दवा छिड़काव के लिए प्रधान के पास निधि होती थी उससें दवा का छिड़काव हो तो इस बीमारी से कुछ राहत हो क्योंकि डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं यह महामारी का रुप धारण कर चुका है लगभग हर घर इसकी चपेट में है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि डेंगू विकराल रूप ले चुका है सभी अस्पताल फुल हैं मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं इसकी शिकायत कई लोगों ने किया शहर की यह हालत हैं तो गांव का क्या होगा वहां तो स्थिति और विकट हैं इस लिए अस्थायी अस्पताल कि व्यवस्था हो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो ।
उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच सस्ती हो जिससें गरीबों को आर्थिक बोझ ना हो क्योंकि कोरोना ने गरीबों की कमर पहले ही तोड़ दी है।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि डेंगू इतनी तेजी से फैल रहा था फागिंग कहीं नहीं हो रही हैं सिर्फ हाईकोर्ट के आसपास मुख्य मुख्य जगह पर फागिंग  हुई और घनी आबादी अन्य मोहल्ले ऐसे ही छूटे हैं वहाँ भी तत्काल साफ सफाई और फागिंग हो क्योंकि इस बार कोरोना की तरह डेंगू से भी बहुत मौत हो रही हैं।साथ में जि.प.स डाक्टर विजय बाबू ,पप्पू इसराइल, सनिल अहमद,शीतल पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,बिज्जू, सनी यादव, रामानंद यादव,मुनेश विश्वकर्मा आदि लोग थें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here