भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को प्रांतीय समितियों में प्रतिनिधित्व देने  की अपील    

0
63

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सजगता सरकार का नैतिक दायित्व है और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार बनना चाहिए  | उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए सरकार से निरंतर आग्रह करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कटिबद्ध है  | उपरोक्त उदगार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने उस  समय व्यक्त किए जब वे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की अयोध्या इकाई द्वारा आयोजित विशेष प्रांतीय सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे |
डॉ उपाध्याय ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देशभर के पत्रकारों के सम्मान    व   सुरक्षा और उन्हें शक्ति संपन्न बनाने के लिए संकल्पशील है  |  उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार हो उसकी सुरक्षा के लिए पत्रकार महासंघ सदैव उनके साथ है और किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विशेष प्रांतीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पांडेय ने कहा कि हमें पीत पत्रकारिता से दूर रहकर  स्वच्छ समाज के   निर्माण के लिए सजग होकर अपनी लेखनी चलानी चाहिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकारों के हित के लिए प्रयासरत है और उन्हें एकजुट करके उनकी मौलिक मांगों को पूरा कराने में तत्पर है  | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक  डा० बालकृष्ण पांडेय  ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों को पूर्ण रूप से पत्रकारिता में दक्ष होकर प्रवेश करना चाहिए इसके लिए उन्हें पत्रकारिता पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण की सतत आवश्यकता है  | उन्होंने संगठन में भी इस पहल को शुरू करने की अपील की और कहा कि महासंघ के विभिन्न प्रकोष्ठों  को सक्रिय करने तथा पत्रकारिता प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा मंडलीय प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करने पर बल देना चाहिए  | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने बताया कि देश के 14 प्रांतों में सक्रिय पत्रकार महासंघ समय-समय पर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा |  राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने आशा व्यक्त की कि हम सदैव कल्याणकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देंगे और स्वच्छ पत्रकारिता के पोषक बनेंगे जिससे संगठन से जुड़े किसी भी साथी पर कोई उंगली न उठा सके  | प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय ने सम्मेलन की सफलता पर स्थानीय इकाई को हृदय से बधाई दी  | देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन देशभर के प्रत्येक महानगरों और धार्मिक स्थलों में आयोजित होने चाहिए |  प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी  जोन प्रभारियों और मंडल व जिला अध्यक्षों को अधिक ऊर्जा के साथ काम करना होगा और संगठन को देश का शीर्ष संगठन बनाने में अपनी महती भूमिका निभानी होगी  अयोध्या के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने सभी मंचासीन अतिथियों तथा उपस्थित पत्रकारों का भव्य स्वागत किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया |  अयोध्या मंडल के अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव ने सभी  को बधाई दी और उन्हें पधारने के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की  |  सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी को सम्मेलन में सर्वाधिक सक्रिय भूमिका और सदस्यता के लिए स्वर्ण पदक देने की घोषणा की गई मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अजय कुमार पांडेय  तथा मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ दिग्विजय सिंह  मंडल अध्यक्ष अयोध्या सुधाकर श्रीवास्तव  के संबोधन के पश्चात जिला अध्यक्ष कौशांबी  शमशाद अली  आजमगढ़   के कृष्ण मणि शुक्ल प्रयागराज से कमलेश सिंह  राजेन्द्र पाण्डेय
राजेश कुमार यादव अमित द्विवेदी  मिर्जापुर के पंकज पाण्डेय   सहित अशोक कुमार सिंह , रत्नेश शुक्ल  , पंकज पाण्डेय  सुल्तानपुर अंजनी कुमार तिवारी  नमन दुबे  आदि के विचार आये
सम्मेलन में अयोध्या जनपद के पत्रकार साथियों सहित दूर दराज से आए सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे  संचालन जिला संरक्षक अरुण कुमार पांडे जी ने किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here