ग्राम प्रधानों ने सांसद पर आवास के नाम पर वसूली का लगाया आरोप

0
119

अवधनामा संवाददाता

डीएम को सौप पत्र उठाई मामले की जांच करने की मांग

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास के फॉर्म लिया जा रहा है 500रुपया शुल्क

सोनभद्र/ब्यूरो। कलेक्ट्रेट परिसर में सदर ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना के तहत ग्रामीण आवास के नाम पर एक सांसद कार्यालय पर फॉर्म भरवा कर 500रुपया लिए जाने के मामले को लेकर डीएम को प्रधानों ने सोप पत्र उठाई जांच व कार्रवाई की मांग।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि बीते कई महीनो से
ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास मंत्री आवास की शासकीय आदेश के भरवाये जा रहे हैं और 500रुपया एक गरीब व्यक्ति से शुल्क के नाम पर वसूला जा रहा है

श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सांसद महोदय द्वारा यानि 500रुपया लेकर आवास का फार्म भरवाया जा रहा है। जिसके विषय में प्रधानगण द्वारा ग्राम्य विकास विभाग से जानकारी ली गयी तो पता चला कि ऐसा कोई फार्म विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। अस्तु ग्रामिणों के साथ अवैध वसूली की जा रही है। जब सासद प्रतिनिधि से दूरभाष द्वारा वार्ता की गयी तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार यह फार्म भरवाया जा रहा है। अस्तु ग्राम पंचायतों में अराजकता का माहौल उत्पन्न
हो रहा है। वही ग्राम प्रधान ने डीएम से अनुरोध की है कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, आपकी अत्यन्त कृपा होगी। इस मौके पर बैठी गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, जंग बहादुर सिंह, मीना देवी ,श्याम नारायण, श्यामू प्रसाद,विमलेश पांडेय सहित आदि प्रधान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here