प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन:जिलाधिकारी

0
127

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने पूर्ववत प्रत्येक विकासखण्ड की 02 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन करने हेतु माह जुलाई एवं अगस्त 2023 के चौपाल आयोजन का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मासिक रोस्टर को जनपद के सांसद सदस्य, राज्यसभा सदस्य विधान सभा सदस्य विधान परिषद एवं अन्य जनप्रतिनिधि को स्वयं उपलब्ध कराते हुये रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन अपने विकासखण्ड में कराना सुनिश्चित करें। ग्राम चौपालों के आयोजन की डिजिटल डायरी अवश्य तैयार करायी जाय तथाचौपाल में उपमुख्यमंत्री के संदेश को
पढ़कर अवश्य सुनाया जाय व रिपोर्ट ससमय रूरल साफ्ट पर आयोजन की तिथि में ही फीड करान सुनिश्चित करें। जनपद के सभी विकासखण्डों यथा-रूदौली, मयाबाजार, सोहावल, मसौधा, बीकापुर, हरिग्टनगंज, मिल्कीपुर, तारून, पूराबाजार, अमानीगंज व मवई विकासखण्ड में आयोजित कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 07 जुलाई 2023 को विकासखण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत भौली व जमुनिया मऊ की चौपाल परियोजना निदेशक, डीआरडीए की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। इसी तरह विकासखण्ड मयाबाजार के ग्राम पंचायत रूहियावां व गोपालपुर, विकासखंड सोहावल में ग्राम पंचायत डेरा मूसी व मुस्तफाबाद, विकास खण्ड मसौधा में रैथुवा व हाजीपुर सिंहपुर, विकासखण्ड बीकापुर में ग्राम पंचायत मीतनपुर व वासुदेवपुर, विकासखण्ड हरिग्टनगंज में ग्राम पंचायत उरूवा वैश्य व हरीरामपुर, विकासखण्ड मिल्कीपुर में ग्राम पंचायत कुम्भी व सरूरपुर, विकासखंड तारून में ग्राम पंचायत करौंदी व इमिलिया, विकासखंड पूरा बाजार में ग्राम पंचायत अकवारा व कछौली, विकासखंड अमानीगंज में ग्राम पंचायत रानिकपुर व टण्डवा तथा विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत सण्डवा व मांझनपुर में ग्राम चौपाल में नामित अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गयी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here