Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeVIDEO- अपनी बातें खुलकर सामने रखनी होगी और जरूरत पड़ने पर...........

VIDEO- अपनी बातें खुलकर सामने रखनी होगी और जरूरत पड़ने पर………..

JOIN US 9918956492
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन तथा एनएसएस ने किया जेंडर इक्वलिटी एवं ईव टीजिंग नामक जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ चैतन्य फाउंडेशन के तत्वाधान में “”जेंडर इक्वलिटी एवं ईव टीजिंग”” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2017 को नेताजी सुभाष चंद्र महिला पीजी कॉलेज अलीगंज लखनऊ में प्रातः 11:30 बजे किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश साहनी (एडिशनल SP) तथा डॉ श्वेता सिंह (सदस्य BJP) रहे विशिष्ट अतिथि के रुप में बबीता सिंह जी (सी ओ 1090) श्री सुधीर मिश्रा (NBT चीफ एडिटर) इतिहासकार रवि भट्ट तथा हेल्पेज इंडिया के डायरेक्टर एके सिंह उपस्थित रहे .
संस्था के अध्यक्ष तथा मनोवैज्ञानिक ओमकुमारी सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य पुरुषों तथा महिलाओं के साथ कॉलेज की 500 छात्राओं ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रोजमर्रा के जीवन में होने वाली छेड़छाड़ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग मोलेस्टेशन संबंधित सवालों के जवाब मुख्य अतिथियों तथा अतिथियों द्वारा दिए गए.

एसपी राजेश सहनी जी ने छात्राओं को अपना बचाव करने का पुलिस द्वारा सहायता प्रदान करने से संबंधित जानकारी दी.

1090 से बबीता सिंह जी ने लिंगभेद के बारे में छात्रों को जागरूक किया और इसकी शुरुआत अपने घर से ही करने की सिफारिश की.

डा. स्वेता सिंह ने छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और बताया कि अपने घर में ही बेटों को महिलाओं का आदर करना सिखाना होगा .
इसके साथ ही खानपान के प्रति भी जागरुक किया गया कि सभी बालिकाओं को स्वस्थ भोजन पर ध्यान देना चाहिए.

https://youtu.be/WnrU-aAjp-o

कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में आशुतोष सिंह .अमन. दिवाकर अवस्थी .डॉ जय प्रकाश वर्मा. डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव. कुसुम वर्मा . आइकॉन हॉस्पिटल से डॉ प्रीति वत्सल .शैलेंद्र सिंह सहित कई सामाजिक संस्थाएं उपस्थित रहे .
कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ अनुराधा तिवारी की विशेष भूमिका रही उन्होंने अपने बच्चों का बहुत मनोबल बढ़ाया .

कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकाला गया कि हमारे समाज की बालिकाओं को निडर बनकर रहना होगा अपनी बातें खुलकर सामने रखनी होगी और जरूरत पड़ने पर पुलिस से तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं से सहायता लेनी होगी और अपना हक मांगना होगा .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular