Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeLiteratureमिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शिया कालेज में आयोजित किये गये विभिन्न...

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शिया कालेज में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज चैथे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें ‘‘मौजूदा सामाजिक परिदृश्य में महिलाओं की सुरक्षा’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। गूगल मीट और फेसबुक लाइव पर आयोजित इस वेबिनार में करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में सुप्रीम कोर्ट की आॅन रिकार्ड अधिवक्ता सुश्री फिरदौस कुतब वानी और दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर डाॅ. सीमा सिंह रही।
ज्ञातव्य है कि शिया पी.जी. कालेज ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहा है। आज महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न आॅनलाइन कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ ‘‘बालिका सुरक्षा शपथ’’ दिलायी गयी। वेबिनार का आगाज डाॅ. एजाज अब्बास द्वारा तिलावते कुरान से किया गया। मौलाना यासूब अब्बास, सिक्रेटरी, मजलिसे उलेमा ने अपने संबोधन मंे कहा कि महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को केवल कानून के भरोसे पर छोड़ना ठीक नहीं हैं। समाज को जागरूक होकर बेहतर माहौल बनाने की पहल करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री फिरदौस कुतब वानी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आजादी मिलने के इतने वर्षों बाद अगर इस विषय पर चर्चा की आवश्यकता पड़ रही है तो कहीं न कहीं हमारे समाज में कुछ कमी है। सरकार ने बहुत से कानून बना रखे हैं, फिर भी पुरूष और महिलाओं के बीच समानता और सुरक्षा को लेकर बड़ी खाई बनी हुई है। यह चिंता का विषय है, इस पर हमारे समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डाॅ. सीमा सिंह ने कहा कि हमारे समाज में लड़कियों को लेकर जो जिम्मेदारी और सुरक्षा का कार्य हमारे परिवार और अभिभावकों की होनी चाहिये, उस पर हम अपनी जिम्मेदारियों से मुंह फेरकर सरकार और कानून पर निर्भर हो जाते हैं। यह स्थिति बदलनी होगी, तभी महिलाओं और पुरूषों के बीच बेहतर समन्वय और बराबरी कल्पना साकार हो सकेगी। वेबिनार का संचालन डा. एस.एम. हसनैन, प्रिंसिपल शिया कालेज आफ लाॅ ने किया।
वेबिनार में प्रबंधक सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी, प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां, वेबिनार कन्वीनर डाॅ. एम.एम. अबु तैयब, को-कन्वीनर डाॅ नूरीन जैदी, डाॅ. समीना शफीक, डाॅ. ज़रीन ज़ेहरा रिजवी, डाॅ. फौजिया बानो, डाॅ. कनीज मेहदी जैदी, डाॅ. सीमा राना, डाॅ. रूबी काजमी, डाॅ. फरहा रिजवी, डाॅ. नगीना बानो, सुश्री अर्चना सिंह, डाॅ. आबिद अली, डाॅ मिर्जा सिब्तेन बेग, डाॅ. अजय वीर, डाॅ. सादिक आबिदी, डाॅ. टी.एस. नकवी, डाॅ. कमलजीत मिश्रा, डाॅ. अनिल सोनी, डाॅ. आगा मंसूर, डाॅ. शुजात हुसैन, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. नुजहत हुसैन, डाॅ. ऐमन रजा, डाॅ. निशात फातिमा आदि की मौजूदगी महत्वपूर्ण रही।


कालेज की कल्चरल कमेटी द्वारा आयोजित आॅनलाइन स्लोगन कम्पटीशन, मोनो/सोलो एक्ट कम्पटीशन, ई-पोस्टर और फोटोग्राफी कम्पटीशन आदि में भी छात्रों की भागीदारी उत्साह के साथ देखी जा रही है। गुरूवार और शुक्रवार को इन प्रतियोगिताओं का फाइनल प्रजेंटेशन आयोजित किया जायेगा। इनका परिणाम 24 अक्टूबर को ज्यूरी के द्वारा घोषित की जायेगी। अभियान के अंतर्गत कालेज में एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस की सभी इकाईयों के स्वयंसेवकों ने विभन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे आॅनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत आज ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक श्री सोनू भारती और सुश्री रिंकू कुमारी ने छात्राओं को मार्शल आर्ट के माध्यम से मुसीबत में सुरक्षा के गुर सिखाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular