हिण्डाल्को में वैल्यूज़ मंथ के अंतर्गत वैल्यू कैफ़े का हुआ आयोजन

0
288

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट आदित्य बिड़ला समूह के वैल्यूज़ के बारे में विस्तार से चर्चा करने के लिए हिण्डाल्को में आयोजित हो रहे वैल्यू मंथ के दूसरे दिन संस्थान में हाल ही में नियुक्ति पाये न्यू ज्वाईनीज़ के साथ वैल्यू कैफ़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यू ज्वाईनीज़ को आदित्य बिड़ला समूह के पांचों मूल्यों इन्टीग्रीटी, कमिटमेंट, पैशन, सीमलेसनेस एवं स्पीड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हिण्डाल्को के मुखिया, सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश ने कार्यक्रम में उपस्थित न्यू ज्वाईनीज़ से आदित्य बिड़ला समूह के वैल्यूज़ की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे समूह के लिए वैल्यूज़ सर्वोपरि है और हम कभी इनसे समझौता नही करते और ये नान निगोशिएबल है। उन्होंने कहा कि ये वैल्यूज़ ही है जिनका अनुसरण व हर क्षेत्र में अनुपालन करते हुए हमारी कम्पनी ने 60 से अधिक वर्षों का स्वर्णिम सफर तय किया है और आप जैसे नई पीढ़ी पर अब ये दायित्व है कि आप भी इनका दिल से अनुपालन व अनुसरण करें जिससे कि हमारी कम्पनी आने वाले कई वर्षों तक इसी प्रकार निरंतर प्रगति करता रहे।
इस अवसर पर न्यू ज्वाईनीज़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इतने कम समय में ही उन्हें यह अनुभव हो गया है कि कम्पनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी वास्तव में उक्त सभी मूल्यों का अपने दिन-प्रतिदिन के कार्य के दौरान स्वेच्छा से पूरे शिद्दत से पालन करते है। यहां का कार्यवातावरण बहुत ही उत्कृष्ट है और सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर टीम की तरह कार्य करते है।
सुश्री पद्मावती ने बड़े ही आकर्षक ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन एच.आर. विभाग के श्री राकेश वशिष्ठ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here