अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य एवं अवर अधीनस्थ सेवा अराजपत्रित परीक्षा 2023 कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच संपन्न हुयी। दो पाली में परीक्षा संपन्न करायी गयी। इस दौरान परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दी।
आज जेवी जैन डिग्री कॉलेज, गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, जेबीएस कन्या इंटर कॉलेज, एसएएम इंटर कॉलेज सहित नगर के विभिन्न विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य एवं अवर अधीनस्थ सेवा अराजपत्रित परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे और परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और वहां पर नकलविहिन परीक्षा संपन्न कराये जाने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी सुरक्षा व्यवस्था को परखा। दो पालियों मंे संपन्न हुयी परीक्षा में प्रथम पाली प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक थी। और द्वितीय पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक थी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी और विभिन्न क्षेत्रों से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। परीक्षा मे कुछ परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाये, जिस कारण वह परीक्षा से वंचित रह गये। हालांकि देर रात से ही परीक्षार्थियों का नगर में आना शुरू हो गया था और उनके परीक्षा केन्द्रों की जांच भी कर ली गयी थी। लेकिन परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों के साथ आये परिजन भी खड़े रहे।