Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeSliderUP T20: रिंकू सिंह हुए फेल तो दिव्यांश राजपूत ने खेली तूफानी...

UP T20: रिंकू सिंह हुए फेल तो दिव्यांश राजपूत ने खेली तूफानी पारी, मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को चटाई धूल

यूपी टी20 लीग के 14वें मैच में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर में 184/7 का स्कोर बनाया। मेरठ के लिए दिव्यांश राजपूत ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। इसके जवाब में नोएडा किंग्स की टीम 20 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

यूपी टी20 लीग के 14वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स का सामना नोएडा किंग्स से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेल गए इस मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से करारी शिकस्त दी। मावेरिक्स की जीत के हीरो दिव्यांश राजपूत रहे। उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर में 184/7 का स्कोर बनाया। मेरठ की शुरुआत शानदार रही। स्वास्तिक चिखारा ने कुणाल त्यागी के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर कुल 21 रन बटोरे। नोएडा के गेंदबाजों में खासकर नमन तिवारी और प्रशांत वीर ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई मेरठ

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मावेरिक्स की पारी लड़खड़ा गई और एक समय 45/2 का स्कोर हो गया था। मध्य ओवरों में रितुराज शर्मा (34 रन) और माधव कौशिक ने कुछ रन जोड़े, लेकिन कौशिक के रनआउट और रितुराज के आउट होने के बाद कप्तान रिंकू सिंह (10 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

दिव्यांश राजपूत ने खेली तूफानी पारी

पारी के 14वें ओवर में मावेरिक्स 110/5 पर मुश्किल में थी। इसके बाद दिव्यांश राजपूत ने मोर्चा संभाला। सीजन के अपने पहले मैच में नंबर-6 पर उतरे हुए राजपूत ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की। इसके बाद फिर आक्रामक अंदाज में गियर बदला। उन्होंने 25 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली।

उनके साथ ऋतिक वत्स (24 रन) ने 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आखिर के चार ओवरों में मावेरिक्स ने 60 रन जोड़े। इसमें यश गर्ग का 5 गेंद में 13 रन का योगदान रहा। गर्ग ने आखिरी ओवर में अजय कुमार की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े।

नोएडा की पारी हुई ध्वस्त

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा किंग्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। बाएं हाथ के स्पिनर विशाल चौधरी ने पहले ही ओवर में कप्तान शिवम चौधरी और प्रियांशु पांडेय को लगातार गेंदों पर आउट कर नोएडा को 0/2 पर ला दिया।

अनिवेश चौधरी (9) के आउट होने के बाद रवि सिंह ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन विजय कुमार, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी और विशाल ने रनों पर अंकुश लगाया। जीशान अंसारी, जो पहले मैचों में महंगे साबित हुए थे, ने इस बार कसी हुई गेंदबाजी की और मध्य ओवरों में दबाव बनाया।

जीशान ने चटकाए चार विकेट

प्रशांत वीर (39) और करण शर्मा (37) ने 75 रनों की साझेदारी की, लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी रहा। कार्तिक ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर करण को आउट किया, जिससे नोएडा की उम्मीदें टूट गई। जीशान ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर कुल चार विकेट हासिल किए। विशाल (2/16) और कार्तिक (2/28) ने भी शानदार गेंदबाजी की। नोएडा 20 ओवर में 143/9 का स्कोर ही बना सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular