Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeEducationमदरसा बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी 

मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी 

कानपुर नगर के मदरसा इस्लामिया के मो. कैफ खान 89.33 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेण्ड्री (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम) तथा कामिल व फाजिल परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने घोषित किया। मदरसा परीक्षाओं के लिए इस वर्ष प्रदेश भर से कुल 1,82,259 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 41,207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इस तरह 1,41,052 परीक्षार्थी मदरसा परीक्षाओं में शामिल हुए, जिसमें से 1,15,650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 25,402 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। इस तरह मदरसा बोर्ड का वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम 81.99 प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित करते हुए मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल व फाजिल परीक्षाओं में पहले दस मेधावी छात्र-छात्राओं को 1 लाख रुपये की धनराशि का चेक, टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान राशि का व्यय अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि से किया जाएगा। इसी तरह सेकेण्ड्री और सीनियर सेकेण्ड्री के कंप्यूटर, गणित और विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 51,000 रुपये का चेक, टेबलेट, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
लड़कियों ने मारी लड़कों से बाजी
मदरसा परीक्षाओं के लिए कुल 97,348 छात्रों तथा 84,911 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। यूपी बोर्ड की तरह ही मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्राओं ने छात्रों से बाजी मार ली। बोर्ड परीक्षाओं में कुल 84.42 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि 79.86 छात्र उत्तीर्ण हुए। पास होने वाली छात्राओं की संख्या 55,457 तथा 60,175 छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये।
सेकेण्ड्री-सीनियर सेकेण्ड्री और कामिल-फाजिल के मेधावी
बोर्ड के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि सेकेण्ड्री (मुंशी-मौलवी) में कानपुर नगर के मदरसा इस्लामिया के मो. कैफ खान 89.33 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। बस्ती के मदरसा दारुल उलूम आलिमिया निस्वां की हसीना खातून दूसरे, कासगंज के मदरसा हबीब खान की गुलशन तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह मिर्जापुर के शान मोहम्मद चौथे, कासगंज के पठान फैय्याज खान पांचवें, कासगंज के ही फैसल छठवें, अयोध्या की शिफा अंजुम सातवें, कासगंज की नेहा आठवें, कानपुर नगर की मंतशा नवें और सिद्धार्थनगर के गुफरान खान दसवें स्थान पर रहे। सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम) में रायबरेली के मोहम्मद नईम पहले, अमेठी की शबनूर बानो दूसरे, शाहजहांपुर के मोहम्मद राशिद तीसरे, आजमगढ़ की जेबा बानो चौथे, आजमगढ़ की ताईद जहरा पांचवें, लखनऊ के मोहम्मद उबैदुल्लाह छठवें, महाराजगंज के मिनहाज अली सातवें, सिद्धार्थनगर के मोहम्मद आजम आठवें, अयोध्या की कुदसिया जहरा नवें और बागपत के कासिम अली दसवें स्थान पर रहे। कामिल में बदायूं के मोहम्मद आदिल खान पहले, कन्नौज की जासमीन बानो दूसरे, कन्नौज के ही मोहम्मद अफजल तीसरे, देवरिया के नूरुद्दीन चौथे, कुशीनगर की शकीला खातून पांचवें, कासगंज की फरहीन फातिमा छठवें, कन्नौज के शादमान अहमद सातवें, कन्नौज के मोहम्मद अफजल आठवें, कन्नौज की नैय्यर सिद्दीकी नवें और अलीगढ़ की जीनत दसवें स्थान पर रही। इसी तरह फाजिल में बदायूं के सलीम अख्तर पहले, रामपुर के मोहम्मद शाकिर दूसरे, कन्नौज के मोहम्मद नासिर तीसरे, फर्रुखाबाद की नगमा बानो चौथे, गाजीपुर की कौसर जहां पांचवें, फर्रुखाबाद के जमालुद्दीन छठवें और फर्रुखाबाद के ही कमरुल हसन सातवें, आठवें स्थान पर भी फर्रुखाबाद की सरैय्या खातून, नवें स्थान पर मुरादाबाद के जाबिर खान और कन्नौज के कमरुद्दीन खान दसवें स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular