यूपी चैंपियन बनकर उभरा: पीएम

0
928

लोग कहते थे यहां विकास होना नामुमकिन, खुद को यूपी ने डंके की चोट पर साबित किया
पीएम मोदी बोले- यूपी को कभी बीमारू राज्य कहते थे, आज एक आशा- एक उम्मीद बन चुका है

लखनऊ। पीएम नरेन्द्र मोदी आज से लखनऊ की वृंदावन योजना में शुरू हो रही तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले ग्लोबल ट्रेड शो का उद्धाटन करने के बाद इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल लांच किया। फिर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति देगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनों को भी साकार करेगा। निवेशकों के इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार के विजन को साझा करेंगे। यूपीजीआइएस में चालीस देशों से 400 से अधिक डेलीगेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीजीआइएस-23 के माध्यम से सरकार ने शुरुआत में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का तय किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में एक और नया अभियान मिलेट्स को लेकर शुरू हुआ है। उसकी कई वैराइटी हैं। विश्व बाजार में पहचान के लिए हमने मोटे अनाज को नया नाम दिया है श्री अन्न। ये श्री अन्न जिसमें न्यूट्रेशन वैल्यूज अधिक है। ये सुपरफूड है। श्रीफल की तरह इसका भी महात्म्य बनने वाला है। दुनिया इस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स के रूप में भी मना रही है। एक ओर हम किसानों को मोटिवेट कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट का विस्तार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे! पीएम ने कहा कि आज यूपी एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है! महामारी और वज्ञर के बाहर निकलकर भारत फास्टेस्ट ग्रोथ इकोनामी कैसे बना है ये दुनिया के लोग जानते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि वैश्विक संकट के इस दौर में भारत ने रिकवरी भी तेजी से की। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारत का खुद पर बढ़ता भरोसा। भारत के लोगों का विश्वास।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। डंके की चोट पर अपनी पहचान बदली है। अब यूपी को बीमारू राज्य नहीं सुशासन और गुड गवर्नेंस से पहचाना जा रहा है। यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए है। अब यहां वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नित्य नए अवसर बन रहे हैं। बीते कुछ सालों में आधुनिक इंफ्र ा, यूपी के इस इंफ्रा की जो पहल है, उसके परिणाम नजर आ रहे हैं। बिजली से कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया है।
पीएम मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है। आप ने मुझे यूपी से सांसद बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।बहुत बड़े वर्ग की बेसिक जरूरतों को पूरा कर लिया है। इसलिए एक लेवल ऊपर की सोचने लगा है। यही भारत पर भरोसे का सबसे बड़ा कारण है। हमारे बजट में यही कमिटमेंट साफ-साफ दिखेगा। इस साल पेश हुए बजट में 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी के लिए हैं। ये दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है। मिशन ग्रीन हाईड्रोजन। हमारे इसी इरादे को बुलंद करता है। बजट में इससे जुड़ा पूरा ईको सिस्टम विकसित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए।
देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका
मुझे बताया गया है कि स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत राज्य के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ तैयार किया गया है। यहां आने वाले निवेशकों को प्रतिभाशाली और स्किल्ड युवाओं का एक बड़ा पूल मिलने जा रहा है। देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है।
भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में डेयरी, फिशरीज, फूड सेक्टर में अनेक संभावनाएं हैं। फल और सब्जियों को लेकर डायवर्सिटीज हैं। अभी भी प्राइवेट हिस्सेदारी बहुत सीमित है। फूड प्रोसेसिंग के लिए पीएलआई स्कीम लेकर आए हैं। इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए।
यूपी इकलौता राज्य, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट
पीएम ने आगे कहा, यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा। जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। इन्फ्र ास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी के अप्रोच में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर बदलाव हुए हैं। यूपी एक आशा…एक उम्मीद बन चुका है। बिजली से लेकर कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया है। बहुत जल्द समुद्री पोर्ट से जुड़ रहा है। भारत अगर ग्रोथ इंजन, तो यूपी उसे ड्राइव कर रहा है। देश के 2 डिफेंस कॉरिडोर में एक यूपी में बन रहा है।
कानून व्यवस्था अब यूपी की पहचान
पीएम ने यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ की। कहा, लोग कहते थे यूपी का विकास होना नामुमकिन है। यहां कानून व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है। आए दिन घोटाले होते थे। लेकिन, पांच-छह सालों में यूपी ने खुद को बेहतर साबित किया। अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था से होती है। यूपी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है।
यूपी में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट
पीएम मोदी ने कहा, यूपी में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर अच्छा काम हुआ है। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी हेल्थ यूनिवर्सिटी, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, मेजर ध्यान चंद स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी जैसे अनेक संस्थान अलग-अलग स्किल्स के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं। स्किल डेवलपमेंट के तहत अभी तक यूपी के 16 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। पीजीआई लखनऊ, आईआईटी कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कोर्स शुरू हुए हैं। नैक मूल्यांकन में प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों ने हिंदुस्तान को अपना लोहा मनवा दिया। आने वाले कुछ सालों में 100 इनक्यूबेटर और 33 स्टेट ऑफ द आर्ट सेंटर को स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
पीएम मोदी ने कहा यूपी में किसानों के विकास के लिए नैचुरल फार्मिंग की शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में गंगा किनारे दोनों तरफ 5 किमी क्षेत्र में नैचुरल फार्मिंग शुरू हो गई है। इस बजट में हमने किसानों की मदद के लिए 10 हजार बायो इंफो रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा की है। इसमें प्राइवेट कारोबारियों के लिए इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं हैं। इससे प्रदेश के किसानों का विकास होगा।
पीएम मोदी ने कहा- अब भारत सीरियस हो रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा पर जो काम हुआ, उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। इस वजह से आज यहां समाज सोशली एंड फाइनेंसली बहुत अधिक बदल चुका है। भारत अब सीरियस हो रहा है। सरकारी प्रक्रिया सरल हो रही हैं।

राजनाथ सिंंह बोले- योगी के शासन काल में यूपी बना हेल्थ और इनवेस्ट का हब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को मार्गदर्शक, अभिभावक, प्रेरणापुरुष भी मिला है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देखती है। भारत के बदलते परिदृश्य ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
आप ने जैसे गुजरात में विकास की गंगा बहाई अब पूरे देश में बह रही है। राजनाथ सिंंह ने कहा कि पहले इनवेस्ट को वेस्ट समझा जाता था। अब इसे बेस्ट समझा जाता है।
पिछले कुछ सालों में बिजनेस कम्युनिटी के प्रति सरकार ने नई अप्रोच रखी है। पुराने और अप्रभावी नियम कानून, जो इंडस्ट्री के लिए सरकार ने रेड टेप बने कानूनों को रेड कार्पेट में बदल दिया।
उन्होंने कहा कि देश में छद्म समाजवाद के नाम पर इंडस्ट्रयलिस्ट को न सिर्फ आगे बढऩे से रोका गया बल्कि स्थापित उद्योगों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

आदित्य बिड़ला समूह ने की 25,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा
वहीं, आदित्य बिड़ला समूह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने विभिन्न क्षेत्रों में 25,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां उप्र वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा कि राज्य में यह निवेश मसलन सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित कंपनी के स्वामित्व वाले सात कारोबार की उप्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। इनमें कुल 40,000 करोड़ रुपए का निवेश है और यहां 30,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहा है। फिर चाहे वह अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास की बात हो या प्रभावी शासन के पेशकश करने की।
25 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं- टाटा समूह
टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये चंद्रशेखरन ने भरोसा जताया कि भारत में सिर्फ आने वाल साल में बल्कि अगले एक दशक तक अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास देश को 360 डिग्री के विकास पर ले जाने की अद्धुत क्षमता है। देश के लोग प्रधानमंत्री पर भरोसा करते हैं। अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का है जबकि दस सालों में दस ट्रिलियन और आजादी की 100वीं सालगिरह पर हम 25 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here