UP | गंग नहर में पलटी कार, तीन महिलाओं व 2 बच्चों की मौत

0
36

कन्नौज: जनपद के उमर्दा ब्लाक क्षेत्र में चटूरुआपुर गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां नहर में कार गिरने से दो महिलाओं व 3 बच्चों की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक बच्चा नहर में अभी भी लापता है।

हादसा होता देख ग्रामीणों ने सभी को नहर से बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अफसर भी अस्पताल पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि ठठिया थाना क्षेत्र के मिरुअन मडहा गांव निवासी गौरव कुमार परिवार के युवक की गोद भराई रस्म में शामिल होने तालग्राम जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी पप्पी, पुत्री नाड़ो, परी, भोले की पत्नी मोहिनी, कृष्णा, योगेंद्र सिंह की पत्नी रेखा देवी समेत नौ लोग सवार थे। इस दौरान सुबह 9 बजे उमर्दा-इंदरगढ़ के बीच चाटूरुआपुर गांव के सामने अचानक से कार अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में जा गिरी और पूरी तरह से डूब गई।

राहगीरों के शोर मचाने पर ग्रामीण बचाव की कोशिश में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर रस्सी के सहारे आठ लोगों को बाहर निकाला। हालांकि अभी भी एक बच्चा लापता है। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने दो महिलाओं व तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीन गंभीर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अफसर भी अस्पताल पहुंचे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here