अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटा) कार्यकारिणी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव को ज्ञापन दिया, जिसमें विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श हुआ। इसमें 80+ विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश के विरोध मे यूटा जिलाध्यक्ष ने जिला यूटा टीम के साथ एक ज्ञापन दिया, जिसमें सभी स्कूल के शिक्षकों का वेतन बहाल किए जाने की मांग की। अन्तर जनपदीय शिक्षकों के शेष भुगतान शीघ्र किया जाए, विभागीय गलती से मडावरा में तैनात हमारी शिक्षिका( शिक्षामित्र) बहिन का वेतन शीघ्र एरियर के रूप में दिया जाये, मडावरा मे तैनात शिक्षक साथी सुनील कुमार का विगत माह का एरियर शीघ्र दिया जाये, मडावरा में तैनात शिक्षक स्वर्गीय राजीव द्विवेदी जी की पत्नी को पूर्ण आहर्ता के बाद भी उनकी पत्नी को शिक्षक पद बहाली के लिए आदेशित किया जाए, चयन वेतन मान की पत्रावली का पोर्टल के आधार पर निरीक्षण कर बकाया शिक्षकों का चयन वेतनमान प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाये, शिक्षा मित्र अनुदेशको का वेतन समय पर दिया जाये के अलावा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिनको बीएसए ने तुरंत संबंधित पटल को बुलाकर 48 घंटे मे सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया और भविष्य में शिक्षकों के साथ ऐसी समस्याओं के ना होने का भरोसा दिलाया और कहा कि शिक्षक हमारे समाज का दर्पण है और उनकी प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस दौरान जिला संयोजक सतीश रठानिया, जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, महामंत्री प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष अंशु नामदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रवीण जैन, गीता साहू, चित्रा तिवारी, गीता दोहरे, दीपा कुमारी, ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, मयंक श्रीवास्तव, शशांक कुमार, संजीव श्रीवास्तव, नेहा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।