प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री

0
43

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच गए हैं।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केन्द्रीय कृषि मंत्री का स्वागत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,प्रोटोकाल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय आदि ने किया। एयरपोर्ट से केन्द्रीय कृषि मंत्री शहर के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले यहां मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। सभा में ही 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।

सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे। रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे।

पांचवीं बार देखेंगे गंगा आरती, करेंगे गंगा पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में पांचवीं बार शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यहां 55 मिनट तक रुकेंगे। वह 15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे। वहीं, 40 मिनट तक आरती देखेंगे। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं.चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे। 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद होंगी। 10 क्विंटल फूलों से दशाश्वमेधघाट को सजाया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here